योग दिवस पर संगीत वीडियो जारी करेंगी चीनी मूल की योग प्रशिक्षक
चीनी मूल की जानी मानी योग प्रशिक्षक वाई लाना 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक नया लघु फिल्म और संगीत वीडियो ‘अलाइव फॉरेवर’ जारी करेंगी। पिछले साल के प्रेरणादायी नमस्ते संगीत वीडियो के बाद यह वीडियो जारी किया जाएगा। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वई लाना ने नमस्ते वीडियो जारी किया था।
वाई ने कल एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया, ‘‘नमस्ते को लेकर इतनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली और लोगों के एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित होते हुये देख कर मैं काफी प्रसन्न हुआ और सम्मानित महसूस किया।’’ उन्होंने बताया कि इस साल वह केवल कुछ महत्वपूर्ण और सार्थक करना चाहती हैं।
वाई लाना ने बताया, ‘‘एलाइव फॉरेवर मेरे लिए बहुत बहुत खास है। इसमें इतना गहरा ज्ञान है कि इस विशेष दिन के अवसर पर मैं इसे दुनिया के साथ साझा करना चाहती हूं।’’ वाई लोगों के लिए लंबे समय तक प्रसारित होने वाले टेलीविजन धारावाहिक में वाई लाना योग की मेजबान रही हैं। यह कार्यक्रम लगभग दो दशकों तक अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होता रहा। (पीटीआई )