खुले में शौच से मुक्त होगा ‘नाम्मा’ शौचालय अपनाने वाला पंजाब का पहला शहर फगवाड़ा
खुले में शौच की परंपरा खत्म करने के प्रयास में फगवाड़ा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत 18 लाख रूपये की लागत से पर्यावरण अनुकूल ‘नाम्मा’ शौचालय अपनाने वाला पंजाब का पहला शहर बन गया है।
अधिकारियों ने आज कहा कि कपूरथला के उपायुक्त जसकिरन सिंह ने स्थानीय निगम आयुक्त इकबाल सिंह संधू और एसडीएम बलवीर राज सिंह के साथ मिलकर गुरू हरगोविंद नगर बाजार में कल शाम शौचालय का निरीक्षण किया।
नाम्मा कन्नड़ शब्द है जिसका मतलब होता है ‘हमारा’।
उन्होंने कहा कि ‘नाम्मा’ शौचालय बनाने में आसान होते हैं और उन्हें इस तरह से विकसित किया जाता है कि प्राकृतिक प्रकाश का अधिकतम तरीके से प्रयोग किया जा सके। - पीटीआई