कोरोना वायरस के डर से चीन में मास्क लगाकर घूम रही हैं बिल्लियाँ
कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन में बिल्लियों के मालिक ने उन्हे वायरस से बचाने के लिए मास्क पहनाया हुआ है।
दुनिया में इस समय कोरोना वायरस ने सभी को चिंता में डाला हुआ है। चीन में वायरस ने भयावह रूप धारण किया हुआ है। चीन से आए ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
चीन में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1765 तक पहुँच गई है, जबकि इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 66 हज़ार 492 है और इन आंकड़ों में लगातार वृद्धि जारी है।
चीन में इस महामारी से घबराए लोग खुद के बचा के साथ ही अपने पालतू पशुओं को भी सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। ट्वीटर पर वायरल हुई एक तस्वीर में मालिक ने अपनी बिल्ली के चेहरे पर भी मास्क पहनाया हुआ है।
कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन की मदद के लिए अब भारत सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ा दिये हैं। भारत सरकार ने इस महामारी से जूझ रहे चीन को हवाई जहाज के द्वारा मेडिकल सप्लाई भेजने का फैसला किया है।
इस संबंध में चीन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है। गौरतलब है कि मेडिकल सप्लाई ले जाने वाला विमान वापसी के समय चीन के प्रभावित इलाकों में फंसे भारतियों को भी अपने साथ वापस लेकर आयेगा।