मुंबई में अब ट्रैफिक सिग्नलों पर दिखेगी महिला की आकृति, लैंगिक समानता को लेकर राज्य सरकार ने शुरू की है सराहनीय पहल
राज्य में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुई महाराष्ट्र सरकार की यह पहल वाकई में सराहनीय है।
देश में लैंगिक समानता को लेकर चर्चा हमेशा से होती रही है और सोशल मीडिया के समय में आज लोग लैंगिक समानता जैसे विषय पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। बीते कुछ सालों में केंद्र और तमाम राज्य सरकार की तरफ से भी इसे लेकर कई कदम उठाए जाते रहे हैं और अब ऐसा ही एक सराहनीय कदम महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी उठाया गया है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने राज्य में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छोटे कदमों के साथ बढ़ने का फैसला करते हुए एक बड़े बदलाव का आह्वान किया है।
राज्य की राजधानी मुंबई की सड़कों को महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के मिशन के तहत अब ट्रैफिक सिग्नलों पर पुरुष की आकृति की जगह महिला की आकृति को अपनाने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
आदित्य ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, “अगर आप दादर से होकर गुजरें तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जिससे आपको गर्व महसूस होगा।”
आदित्य के अनुसार लैंगिक समानता को बढ़ावा देने उद्देश्य से अब सिग्नल के साइन में पुरुष आकृति के साथ महिला आकृति को भी जगह दी जा रही है।
मीडिया के अनुसार मुंबई में फिलहाल 13 जगहों पर इस तरह के बदलाव किए जाएंगे। आदित्य ठाकरे ने इस बदलाव के लिए अपने ट्वीट में बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर किरन दिघावकर को भी धन्यवाद दिया है।