हमारे लिए ऋषिकेश दा गॉडफादर थे- अमिताभ बच्चन
फिल्म डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहाअमिताभ बच्चन ने 9 फिल्में ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम किया28 अगस्त को ऋषिकेश मुखर्जी की पुण्यतिथि
पीटीआई
‘‘आनंद’’ और ‘‘चुपके चुपके’’ सहित नौ फिल्मों में ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस दिग्गज निर्देशक को अपना ‘‘गॉडफादर’’ बताया।
मुखर्जी की नौंवी पुण्यतिथि पर बच्चन ने कहा कि उनकी तरह के सिनेमा की कमी महसूस की जाती है।
बच्चन ने अपने ब्लाग पर लिखा, ‘‘ऋषि दा हमारे लिए ‘गॉडफादर’ थे.. उनकी तरह का सिनेमा गायब हो गया है और हम उसकी कमी बहुत महसूस करते हैं.. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो उन पुरानी कहानियों को वापस लाने का प्रयास करते हैं और उन्हें हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं..’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे सही याद है तो ऋषि दा एक ऐसे निर्देशक थे जिनके साथ मैंने अधिकतम नौ फिल्मों में काम किया.. शायद राम गोपाल वर्मा वह कीर्तिमान तोड़ सकते हैं, लेकिन यह संभावना है..’’
ऋषिकेष मुखर्जी ने कोलकाता में जन्मे फिल्म निर्माता ने बिमल राय के सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया था और वर्ष 1957 में ‘‘मुसाफिर’’ फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपनी फिल्मों में कभी ग्लैमर या बड़ी छवि वाले किरदार पेश नहीं किये। उनकी फिल्म में मध्यम वर्ग के इर्द . गिर्द घूमती शानदार कहानियां होती थीं और उनका यही अंदाज उन्हें अपने समय के सबसे लोकप्रिय निर्देशकों की कतार में लाकर खड़ा करता है।