Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

चेन्नई के इस प्लेबैक सिंगर ने 64 दिनों तक गाए लाइव गाने, जुटाये 15 लाख रुपये

लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम और फेसबुक पर 'सत्यन उत्सव' पहल की शुरुआत करने वाले प्लेबैक सिंगर सत्यन महालिंगम का कहना है कि उन्होंने अब तक 15 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है।

चेन्नई के इस प्लेबैक सिंगर ने 64 दिनों तक गाए लाइव गाने, जुटाये 15 लाख रुपये

Monday June 29, 2020 , 2 min Read

दुनियाभर में बहुत सारे लोग यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि COVID-19 संकट पूरी तरह से जीवन को बर्बाद नहीं कर सके। इसी जद्दोजहद में चेन्नई के इस प्लेबैक सिंगर ने संघर्षरत संगीतकारों की मदद करने के लिए पिछले 64 दिनों तक लाइव गाने गाकर 15 लाख रुपये से अधिक जुटाए हैं।


प्लेबैक सिंगर सत्यन महालिंगम (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

प्लेबैक सिंगर सत्यन महालिंगम (फोटो साभार: सोशल मीडिया)


लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम और फेसबुक पर 'सत्यन उत्सव' पहल की शुरुआत करने वाले प्लेबैक सिंगर सत्यन महालिंगम का कहना है कि उन्होंने अब तक 15 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है।


वह म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की आजीविका का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने अपने इस कॉन्सर्ट को 'म्यूजिक4 म्यूजिसियन्स' नाम दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महालिंगम ने कहा,

"पहले, हम एक महीने के भीतर 40 से 45 प्रोग्राम करते थे। हमारी न्यूनतम कमाई 50,000 रुपये और उससे अधिक थी। लॉकडाउन के शुरू होने के साथ हमारी कमाई शून्य हो गई है और हमें नहीं पता कि यह कितने समय तक चलेगा।"

उन्होंने आगे कहा,

"चूंकि मैं म्यूजिक इंडस्ट्री से हूं, मुझे पता है कि सर्वाइव करना कितना कठिन है। इसलिए, मैंने इसे शुरू कर दिया है और अपनी इंडस्ट्री को कुछ देने में सक्षम हूं। यह मेरे लाइव कॉन्सर्ट का 64वां दिन है। 30 मई को मैंने स्टेज लाइट म्यूजिक आर्टिस्ट्स की मदद के लिए धन इकट्ठा करने के लिए 25 घंटों तक लगातार गाने गाए थे।"



Edited by रविकांत पारीक