‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में शर्ट पर विशेष लोगो लगाकर मैच खेलेंगे वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में शर्ट पर विशेष लोगो लगाकर मैच खेलेंगे वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी

Monday June 29, 2020,

2 min Read

आईसीसी द्वारा स्वीकृत लोगो को अलीशा होसाना द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसे खिलाड़ी अपनी शर्ट के साथ पहने हुए देखे जाएंगे।

ad

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद नस्लभेद के खिलाफ दुनिया भर में इसके विरोध में आवाजें उठाई गई हैं। इसी के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी डेरेन सैमी ने भी आईपीएल के दौरान उनपर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर अपना विरोध जताया था।


अब नस्लभेद के विरोध में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स खेल में होने वाले नस्लवाद के विरोध में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान अपनी शर्ट के कॉलर पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो लगाएंगे।


टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद एक बार फिर से अपने समर्थन के लिए आवाज़ उठाई थी अब उन्होने एक बयान में कहा है कि यह उनका कर्तव्य है कि सभी एकजुटता दिखाएं और जागरूकता फैलाने में मदद करें।


आईसीसी द्वारा स्वीकृत लोगो को अलीशा होसाना द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसे खिलाड़ी अपनी शर्ट के साथ पहने हुए देखे जाएंगे।


ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार होल्डर ने कहा, "क्रिकेट के खेल और वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के लिए यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण क्षण है।"

उन्होने आगे कहा, "हम विजडन ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड आए हैं लेकिन हम दुनिया में हो रही घटनाओं व न्याय और समानता की लड़ाई के लिए बहुत सचेत हैं।”


वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा सोमवार से शुरू होने वाले अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में चार दिवसीय वार्म-अप मैच में पहली बार यह खास शर्ट पहनने की संभावना है।


कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार खेले जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रंखला का यह पहला टेस्ट 8 जुलाई को साउथेम्प्टन में एगास बाउल में खला जाना है।


Daily Capsule
Freshworks' back-to-office call
Read the full story