जून के पहले दिन महंगाई से राहत, LPG के दाम घटे
इससे पहले 1 मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 105 रुपये, 1 अप्रैल को 250 रुपये और 1 मई को 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे.
जून माह की शुरुआत में ही सरकार की ओर से महंगाई में थोड़ी राहत का ऐलान हुआ है. 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर बुधवार से 135 रुपये सस्ता हो गया है. अब राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 2219 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है. वहीं कोलकाता में यह 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये प्रति सिलेंडर में मिलेगा. नई कीमतें 1 जून से ही लागू हो गई हैं.
कीमतें घटने से पहले कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये प्रति सिलेंडर था. इससे पहले 1 मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 105 रुपये, 1 अप्रैल को 250 रुपये और 1 मई को 102.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.
डॉमेस्टिक LPG की कीमत में कोई बदलाव नहीं
हालांकि घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मई के पहले सप्ताह में डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत में एक साथ 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. इसके बाद मई के मध्य में एक बार फिर घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये बढ़ाई गई थी. इस तरह एक ही महीने में सिलेंडर के दाम दो बार बढ़े. इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नॉन सब्सिडाइज्ड 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है.