Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

घर में लगाया मिनी गार्डन, पौधे बेचकर करवाती हैं गरीबों का इलाज

सुमा मंजिल (तस्वीर साभार- द न्यूज मिनट)


अपनी आंखें बंद कीजिए और एक घने जंगल की कल्पना कीजिए। एक सुखद अहसास होगा। कई अध्ययनों में यह सामने आया है कि अगर आप हरियाली और पेड़ पौधों से घिरे होने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पेड़-पौधे और वनस्पतियां हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ ही बीमारियों और घाव को खत्म करने में मदद करती हैं। केरल में रहने वाली 53 वर्षीय सुमा मंजिल अपने गार्डन में लगे पौधों को बेचकर लोगों का इलाज कर रही हैं।


द न्यूज मिनट से बात करते हुए सुमा ने कहा, 'शहर में प्रदूषण एक ऐसी चीज थी जिसके बारे में मुझे हमेशा चिंता रहती थी। जब शहर में कोच्चि मेट्रो निर्माण कार्य बंद हो गया, तो मेरे सहित कई निवासियों को सांस की समस्या हो रही थी। मैंने उनके घर में एक मिनी गार्डन लगा दिया।' सुमा प्लास्टिक के सामान का उपयोग करने की बजाय मिट्टी से बने बर्तनों का उपयोग करती हैं।


उन्होंने इसी साल जनवरी में इस पहल की शुरआत की थी और आज उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। अब तक उन्होंने श्वास संबंधी रोगों से जूझ रहे कई लोगों का इलाज करवाया है। वे अपने घर में लगे गार्डन से पौधों को बेचती हैं। इनसे जो आय होती है उसे वह लोगों के इलाज में खर्च करती हैं।


जब सुमा से इस पहल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मेरे पिता डेढ़ साल से डिमेंशिया से पीड़ित थे। पिछले साल सितंबर में उनका देहांत हो गया। उसके कुछ महीने पहले ही मेरी मां का निधन हो गया था। ये मेरी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों में से एक थे। हालांकि हमारे पास इतने संसाधन थे कि मैं उनका इलाज करा सकूं। लेकिन मैंने उन लोगों के बारे में सोचा जो मंहगा इलाज नहीं अफोर्ड कर सकते थे। इसलिए मैंने ये पहल शुरू की ताकि उन लोगों की मदद हो सके।'


यह भी पढ़ें: कॉलेज में पढ़ने वाले ये स्टूडेंट्स गांव वालों को उपलब्ध करा रहे साफ पीने का पानी