कोलकाता में इस वजह से बिक रही है ‘कोरोना’ मिठाई, दुकानदार कर रहा है अनोखी पहल
कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए कोलकाता का यह दुकानदार कोरोना वायरस की तरह दिखने वाली मिठाई बेच रहा है।
कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और इस वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के अनूठे प्रयोग कर रहे हैं।
देश के कई हिस्सों में पुलिसकर्मी खुद कोरोना वायरस के जैसे दिखने वाले हेलमेट और कपड़े पहन कर लोगों को घरों में रहने के लिए कह रहे हैं, तो वहीं कोलकाता में एक मिठाई की दुकान में इस समय कोरोना मिठाई बेंची जा रही हैं।
कोलकाता की इस मिठाई की दुकान में कई मिठाइयाँ हैं जिनका रूप कोरोना वायरस की तरह है। दुकानदार का कहना है कि वे इसके जरिये लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दुकानदार ने कहा कि,
“कोरोना वायरस के चलते हजारों लोग मर रहे हैं, यह लोगों की भावनाओं को उभारने के लिए एक संदेश है। हम कोरोना से लड़ेंगे और जीतेंगे।”
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 80 मामले पाये गए हैं, जिसमें अब तक 10 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4822 तक पहुँच चुकी है, जिसमें अब तक 382 लोग रिकवर हुए हैं।