कोरोना वायरस से मरने वालो सीएपीएफ कर्मियों के आश्रितों को ‘भारत के वीर’ कोष से दिए जाएंगे 15 लाख
नयी दिल्ली, कोविड-19 ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बल के जिन जवानों की मौत हुई है उनके परिजन को ‘भारत के वीर’ कोष से 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस निर्णय को मंजूरी दी है। यह राशि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों के आश्रितों को संबंधित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि के अलावा दी जाएगी।
अब तक सीएपीएफ के कुल आठ जवान इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सीआईएसएफ के चार जबकि सीआरपीएफ और बीएसएफ के दो-दो जवान के इस संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं।
सीएपीएफ या केंद्रीय अर्धसैनिक बल आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों और सीमा की रखवाली के लिए तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल में लगभग 10 लाख जवानों की एक संयुक्त शक्ति है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रैल 2017 में 'भारत के वीर' कोष की शुरुआत की थी। केंद्रीय अर्धसैनिक बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है।
Edited by रविकांत पारीक