कोयंबटूर के रोबोटिक्स इंजीनियर ने बनाया खास तरह का 'COVID-19 स्मार्ट स्वैब रोबोट', फोन से भी कर सकते हैं ऑपरेट
देश-दुनिया में कोरोनावायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर के वैज्ञानिक, हेल्थ वर्कर्स इस महामारी से पार पाने अपनी हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। वैक्सीन से लेकर टेस्टिंग किट, हर क्षेत्र में हर कोई अपनी तरह से प्रयास कर रहा है।
इसी प्रयास के तहत तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक रोबोटिक्स इंजीनियर ने एक खास तरह का रोबोट बनाया है।
कोयंबटूर के रहने वाले रोबोटिक्स इंजीनियर कारथी वेलायुथम का दावा है कि उन्होंने 'COVID-19 स्मार्ट स्वैब रोबोट' बनाया है जो COVID19 टेस्ट के लिए सैंपल एकत्र कर सकता है।
समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी साझा की।
रोबोटिक्स इंजीनियर कारथी वेलायुथम ने ANI को बताया,
"इस रोबोट को ऐप की मदद से स्मार्टफोन के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। यह एक प्रोटोटाइप है, जिसे 2000 रुपये की लागत से विकसित किया गया है। नमूने एकत्र करने में 2 मिनट का समय लगेगा। वर्तमान में, स्वैब को मैन्युअल रूप से एकत्र किया जाता है। यह खतरनाक है और इससे कोविड-19 का प्रसार बढ़ सकता है।"
उन्होंने आगे बताया,
"रोबोट को एक ऐप का उपयोग करके ऑपरेट किया जा सकता है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाता है। यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इसका उपयोग अस्पतालों और मोबाइल वैन में किया जा सकता है।"
Edited by रविकांत पारीक