कोरोना वायरस: अस्पताल में अपने मालिक का तीन महीने इंतज़ार करता रहा ये कुत्ता
यह कुत्ता फरवरी महीने में अपने मालिक के साथ वुहान के अस्पताल पहुंचा था, उस समय चीन में कोरोना चरम पर था।
गौरतलब है कि चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और अब उसी वुहान से एक ऐसा मामला समाने आया है जो इन्सानों के प्रति जानवरों की संवेदना का बेहद खास उदाहरण भी है। वुहान शहर में एक कुत्ते के मालिक का कोरोना वायरस की चपेट में आने से निधन हो गया, लेकिन उसके बाद कुत्ते ने जो किया उसकी चर्चा हर ओर हो रही है।
ये कुत्ता अपने मालिक उसी अस्पताल में करीब तीन महीने इंतज़ार करता रहा। न्यूज़ वेबसाइट मेट्रो के अनुसार कुत्ते का नाम Xiao Bao है, जो फरवरी में अपने मालिक के साथ वुहान के अस्पताल आया था। कुत्ते के मालिक Zhu Youzhen की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गयी थी।
हालांकि कुत्ते को उसके मालिक की मौत का पता नहीं चल सका और वो अस्पताल में पूरे तीन महीने तक अपने मालिक का इंतज़ार करता रहा।
कुत्ते के लिए लोगों ने जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था से संपर्क किया, जिसके बाद कुत्ते को नया ठिकाने पर ले जया गया।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 82,992 मामले सामने आए हैं, जिनमें कुल 6,634 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। चीन में 78,277 लोग इससे रिकवर हुए हैं।