युद्धपोत से सुरक्षित निकाले जा सकेंगे कोरोना संक्रमित सैनिक, नौसेना ने विकसित किया खास एयर इवैक्यूएशन पॉड
युद्धपोत या किसी अन्य स्थान से कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को निकालने के लिए नौसेना ने यह खास एयर इवैक्यूएशन पॉड बनाया है।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमांड ने युद्धपोत या किसी अन्य स्थान से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को एयरलिफ्ट करने के लिए एक खास एयर इवैक्यूएशन पॉड विकसित किया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार उस पॉड की मदद से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया जा सकता है, ऐसे में इस दौरान कोरोना वायरस के फैलने का खतरा भी न्यूनतम ही रहेगा।
इस खास पॉड को स्ट्रेचर से स्थानीय स्तर पर विकसित किया गया है और इसे किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सेना ने भी इसके पहले कोरोना वायरस को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। सेना ने कोरोना वायरस से मुक़ाबला करने के लिए 'ऑपरेशन नमस्ते' का भी ऐलान किया था। सेना देश भर में क्वारंटाइन सेंटरों का भी निर्माण कर रही है।
कोरोना वायरस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,752 मामले पाये जा चुके हैं, जबकि अब तक 1221 लोग इससे रिकवर हुए हैं।
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां 2,455 केस सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 1,510 मामले सामने आए हैं।