मिलें मुंबई की उस महिला ऑटो-ड्राइवर से जो लॉकडाउन में दे रही जरुरतमंदों को फ्री राइड
देशभर में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में कैद है। वहीं मुंबई की एक महिला ऑटो-ड्राइवर जरुरतमंद लोगों को फ्री-राइड दे रही है।
जी हां, मुंबई की महिला ऑटो-ड्राइवर शीतल सरोदे जरुरतमंद लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक फ्री में ड्रॉप कर रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए शीतल सरोदे की इस नेक पहल की जानकारी दी,
मुंबई: एक महिला ऑटो-रिक्शा चालक, शीतल सरोदे, जरूरतमंदों को मुफ्त सवारी करा रही है #CoronaLockdown. शीतल का कहना है, "जरुरी काम के लिए भी वाहन ढूंढना मुश्किल है। मुझ तक पहुंचने के लिए मैंने किसी को मेरा कॉन्टैक्ट नहीं दिया है, लेकिन अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाती हूं जिसे मदद की आवश्यकता है, मैं उन्हें छोड़ देती हूं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,666 तक पहुंच गई है। महामारी राज्य में 232 लोगों की जान ले चुकी है। अकेले मुंबई में 139 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की मार से मायानगरी के आसपास के मनपा क्षेत्रों की हालत खराब है।
Edited by रविकांत पारीक