#9बजे9मिनट: पीएम मोदी समेत देश भर में लोगों ने दीप जलाए, COVID19 से निपटने के लिए भारत की एकजुटता की शक्ति का अहसास करातीं ये तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का उद्देश्य, हमारी एकता और साझे संकल्प से नोवल कोरोना वायरस के कारण फैली निराशा और अंधकार को दूर करना है। इसी को लेकर आज देश भर में रात 9 बजे से 9 मिनट तक हर घर में दीप जलाए गए। देश भर में नेताओं, अभिनेताओं, उद्योगपतियों और आम जनता ने अपने घरों-बाल्कनियों, छतों आदि पर दीयों और मोबाइल की रोशनी जलाकर पीएम मोदी द्वारा किए गए आह्वान का पालन किया।
देश के हर कोने में दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों ने हिस्सा लिया।
#COVID19 से निपटने के लिए भारत की एकजुटता की शक्ति का अहसास करातीं तस्वीरें आप भी देखिए...
पीएम मोदी ने कुछ इस तरह दीए जलाकर की रोशनी
राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला ने भी जलाए दीपक
पीएम मोदी की माँ हीराबेन ने कुछ इस तरह दीए जलाकर की रोशनी
इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए।
#9बजे9मिनट के दौरान दिल्ली में एकता की रोशनी का नज़ारा
किरण बेदी ने भी जलाए दीए
बॉलीवुड सेलेब्रेटीज अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, रवीना टंडन और कृति सेनन ने भी जलाए दीपक
सुपरस्टार रजनीकांत ने जलाया दीपक
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ जलाए दीपक
विरुष्का ने कुछ इस तरह जलाए दीए
रणवार सिंह और दीपिका पादुकोण ने जलाए दीपक
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी जलाए दीपक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार संग दीए जलाकर की रोशनी
प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने कुछ यूँ की रोशनी
अभिनेता अनुपम खैर ने भी शेयर किया वीडियो
चेन्नई में कुछ इस तरह दिखा नजारा
किरण रिजिजू ने परिवार संग दीप जलाकर की रोशनी
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने दीपक जलाकर की रोशनी
(Edited by रविकांत पारीक )