इस तारीख तक आ सकती है कोरोना वायरस वैक्सीन, ICMR ने कस ली है कमर
देश भर के 12 संस्थानों में इस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। ICMR ने इन संस्थानों को वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण को तेजी से ट्रैक करने के लिए कहा है।
देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है। रोजाना देश भर में 18 हज़ार से अधिक केस पाये जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस के इलाज को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अब लग रहा है कि कोरोना वैक्सीन आने की तारीख का जल्द ही पता चल सकता है।
गौरतलब है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोनो वायरस रोग के लिए स्वदेशी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षणों के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) के साथ हाथ मिलाया है। BBIL फिलहाल ICMR के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में वैक्सीन विकसित कर रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर के 12 संस्थानों में इस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। ICMR ने इन संस्थानों को वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण को तेजी से ट्रैक करने के लिए कहा है। आईसीएमआर के अनुसार ये "सर्वोच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं" में से एक है, जिसे सरकार के उच्चतम स्तर द्वारा निगरानी में रखा गया है।
इन्हीं संस्थानों को लिखे एक पत्र में ICMR ने कहा कि सभी नैदानिक परीक्षणों के पूरा होने के बाद 15 अगस्त तक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपयोग के लिए वैक्सीन लॉन्च की जा सकती है।
वहीं इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने गुरुवार को फार्मा दिग्गज Zydus Cadila को कोविड-19 वैक्सीन के लिए पहले और दूसरे चरण के मानव नैदानिक परीक्षणों के संचालन की अनुमति दे दी है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 6 लाख 26 हज़ार पार कर चुकी है, जबकि 3 लाख 79 हज़ार लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।