ट्रेन में गर्भवती महिला को हुआ दर्द, स्टेशन पर 1 रुपये वाले क्लिनिक में हुई डिलिवरी
गर्भवती महिलाओं को सफर में काफी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं, लेकिन यह मुश्किल और भी बढ़ जाती है जब उन्हें सफर में ही बच्चे की डिलिवरी करवानी पड़ जाती है। अगर वक्त पर सही सुविधाएं न मिल पाएं तो ऐसे हाल में जच्चा और बच्चा दोनों की जान पर खतरा आन पड़ता है। हालांकि मुंबई के ट्रेन में सफर करने वाली एक गर्भवती औरत को बीते शनिवार 'एक रुपया क्लीनिक' की वजह से मदद मिली और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
यह घटना ठाणे रेलवे स्टेशन की है, जहां कोंकण कन्या एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहीं पूजा मुन्ना चौहान को तड़के सुबह 6 बजे के करीब दर्द महसूस हुआ। इसके बाद किसी तरह स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई और उन्होंने तुरंत पूजा को स्ट्रेचर से अस्पताल तक लाने का इंतजाम किया। ठाणे रेलवे स्टेशन पर ही स्थित 'एक रुपया क्लिनिक' में पूजा को ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत पूजा की डिलिवरी कराई। डॉक्टरों ने बताया कि यह डिलिवरी सामान्य हुई और जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
शनिवार को महिला और डिलिवरी कराने वाली नर्स के हाथ में बच्चा लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और नर्सों की काफी तारीफ हुई। इस 'एक रुपया क्लिनिक' को दो साल पहले रेल में सफर कर रहे यात्रियों के लिए शुरू किया गया था। इसका मकसद था कि अगर सफर में किसी यात्री को मेडिकल इमर्जेंसी की जरूरत पड़ती है तो उसे तत्काल मदद मुहैया कराई जा सके।
इससे पहले भी ठाणे स्टेशन पर इशरत शेख नाम की महिला को लेबर पेन हुआ था जिसे इसी अस्पताल में ले जाकर डिलिवरी कराई गई थी। डॉक्टरों और नर्सों की बदौलत इशरत ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था।
यह भी पढ़ें: इस फैक्ट्री में काम करती हैं सिर्फ महिलाएं, यूं बदल रही इनकी जिंदगी