102 दिनों बाद एक-दूसरे से गले मिले ये दंपती, कोरोना के डर से खुद को कर लिया था अलग
कोरोना संक्रमण के डर से यह दंपती एक दूसरे से 102 दिनों से दूर था और इन्हे मिलवाने के लिए अस्पताल ने बड़ा ही रोचक कदम उठाया है।
कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अब लगभग अनिवार्य सा हो गया है। संक्रमण के डर के चलते इस दौरान लोग अपने परिचितों से भी मिल नहीं पा रहे हैं, लेकिन इसका समाधान स्पेन के एक नर्सिंग होम ने बड़े ही क्रिएटिव तरीके से निकाला है।
एपी न्यूज़ के अनुसार 81 साल की Agustina Cañamero बीते 102 दिनों से अपने पति से दूर थीं, जबकि उनके पति Pascual Perez इस दौरान बार्सिलोना के एक नर्सिंग में रह हैं। Pascual ने कोरोना वायरस संक्रमण से डर से खुद को सबसे दूर कर लिया था।
हालांकि अस्पताल ने इन दोनों को मिलवाने के लिए एक प्रोटेक्टिव स्क्रीन का सहारा लिया और तब यह दंपती एक-दूसरे से गले मिल सके। एपी न्यूज़ द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दोनों आपस में गले मिलते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 75 सौ से अधिक बार लाइक किया गया है।
गौरतलब है कि स्पेन में कोरोना वायरस की चपेट 2 लाख 94 हज़ार से अधिक लोग आए हैं, जिसमें 28 हज़ार से अधिक लोगों की जानें इसके चलते गयी हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 96 लाख से अधिक मामले पाये जा चुके हैं, जबकि भारत में यह आंकड़ा 4 लाख 89 हज़ार पार कर चुका है।