तो क्या ब्रिटेन में इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन?
''द टाइम्स'' की खबर के अनुसार दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे टीके का परीक्षण चल रहा है और दिसंबर में क्रिसमस तक इसे जरूरी मंजूरी मिल सकती है।
लंदन, ब्रिटेन में इस साल के अंत तक कोविड-19 टीके को स्वास्थ्य नियामकों से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद छह महीने या उससे कुछ समय तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ब्रिटिश मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
''द टाइम्स'' की खबर के अनुसार दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे टीके का परीक्षण चल रहा है और दिसंबर में क्रिसमस तक इसे जरूरी मंजूरी मिल सकती है।
समाचार पत्र ने टीका बनाने और उसके वितरण में शामिल ब्रिटेन सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वयस्कों के लिये छह महीने या उससे कुछ कम समय के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
बता दें के बीते 27 सितंबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस के इलाज का कारगर टीका विकसित करने के भरोसेमंद उम्मीदवार के तौर पर भारत के प्रयासों की भूमिका की सराहना की थी, जो कि टीके का परीक्षण करने में जुटा है।
टीका विकसित करने के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए जॉनसन ने किसी भी सफल टीके की पहुंच विश्व के सभी देशों तक होने पर भी जोर दिया था।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)