कोविड एंजल: गोवा में एक डॉक्टर कोविड-19 से ठीक हुए लोगों को गले मिलकर कर रहे हैं विदा

कोविड एंजल: गोवा में एक डॉक्टर कोविड-19 से ठीक हुए लोगों को गले मिलकर कर रहे हैं विदा

Tuesday July 07, 2020,

1 min Read

पणजी, कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों को समाज में बहिष्कृत ना करने और उन्हें अपनाने का संदेश देने के लिए गोवा में एक डॉक्टर इन्हें गले लगाकर विदा कर रहे हैं।


k

फोटो साभार: dtnext


गोवा मेडिकल कॉलेज मेडिसन विभाग के डॉक्टर एडविन गोम्स पिछले तीन महीने में कोविड-19 से ठीक हुए करीब 190 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले गले लगा चुके हैं।


गोम्स मडगांव में कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे ईएसआई अस्पताल की डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करते हैं।


अस्पताल में करीब 98 दिन ड्यूटी करने के बाद घर लौटे गोम्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,

‘‘मैंने ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले सभी मरीजों को गले लगाया।’’


डॉक्टर ने कहा कि यह समाज में मरीजों को बहिष्कृत ना करने का संदेश देने का एक तरीका है।


उन्होंने इन्हें ‘‘कोविड एंजल’’ बताया।


उन्होंने कहा,

‘‘उनका प्लाज्मा दूसरे मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।’’


डॉक्टर ने कहा कि ठीक हुए लोग दूसरों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।



Edited by रविकांत पारीक