Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना वायरस संकट के बीच क्योरफिट ने अपने ऐप Cult.live पर शुरू कीं लाइव क्लासेस

कोरोना वायरस संकट के बीच क्योरफिट ने अपने ऐप Cult.live पर शुरू कीं लाइव क्लासेस

Wednesday March 18, 2020 , 4 min Read

मुकेश बंसल और अंकित नागोरी द्वारा स्थापित हेल्थकेयर स्टार्टअप CureFit ने शुक्रवार को कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ एहतियात के तौर पर अगली सूचना तक अपने सभी केंद्रों में सभी क्लासेस को कैंसिल कर दिया है। हालांकि इसकी भरपाई के लिए, CureFit ने मेम्बरशिप पर 14 दिन की रोक लगा दी है ताकि यूजर को भी नुकसान न हो और जब क्लासेस शुरू हों तो वे भी दोबारा शुरू कर सकें।


k

मुकेश बंसल, CureFit के कॉ-फाउंडर



अब, यूजर्स को उनकी रोजमर्रा की कसरत और फिटनेस की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने में मदद करने के लिए, CureFit ने कल्ट.लाइव के लॉन्च की घोषणा की है। इस ऐप पर ग्रुप के स्टार ट्रेनर्स द्वारा फिटनेस क्लास दी जाएंगी, जिससे यूजर्स घर रहकर भी अपनी फिटनेस का ख्याल रख सकेंगे। कंपनी ने इंजीनियरिंग प्रमुख अंकित गुप्ता ने बताया कि क्योरफिट की टीम ऐसे फीचर को तैयार करने में लगी हुई थी। ये फीचर खासतौ से उन लोगों के लिए है जिनके यहां Cult.Fit सेंटर मौजूद नहीं है। या फिर जहां Cult.Fit सेंटर पर अभी काम हो रहा है। हालांकि अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टीम ने इसे जल्दी से जल्दी लॉन्च कर दिया है।


योरस्टोरी से बातचीत में, CureFit के सह-संस्थापक, अंकित नागोरी कहते हैं,

"टीम ने इस फीचर को तत्काल काम करने योग्य बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया। इसके पीछे आइडिया यह है कि कोई भी यूजर परेशान न हो और अपनी वर्कआउट मिस न करे। चूंकि फिटनेस स्वस्थ होने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए हमने महसूस किया कि यह जरूरी है कि अपने घर के सुरक्षित दायरे में रहते यूजर अपनी वर्काउट को जारी रख सकें।"


Cult.live सप्ताह के सभी सातों दिन विभिन्न फिटनेस फॉर्मट्स जैसे स्ट्रेंथ, कार्डियो, एचआरएक्स, एस एंड सी और योगा की लाइव क्लासेस ऑफर करता है।


ये क्लासेस सभी प्रकार के यूजर्स के लिए सेफ हैं, चाहे वह बिगनर, इंटरमीडिएट या एडवांस हो, क्योंकि अधिकांश क्लासेस बॉडीवेट वर्कआउट की सुविधा देती हैं, और इस दौरान यूजर्स को एक्सरसाइज के लिए बहुत कम या कोई उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है।


LIVE क्लासेस को मोबाइल डिवाइसेस पर एक्सेस किया जा सकता है; चाहे तो डेस्कटॉप पर भी सेशन को स्ट्रीम कर सकते हैं और टीवी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। यदि यूजर किसी भी कारण से सेशन में भाग नहीं ले सकता है, तो वे किसी भी समय क्लास कैंसिल कर सकते हैं उनसे कोई भी पैनल्टी चार्ज नहीं की जाएगी।





अंकित बताते हैं,

"सस्पेंडेड क्लासेस और यूजर्स की मेम्बरशिप पर जारी रोक बरकरार रहेगी। लाइव क्लासेस वर्तमान में बिना किसी चार्ज के हैं और पहले से ही इसे 1000 मेम्बर द्वारा यूज किया जा रहा है। कोई भी CureFit ऐप डाउनलोड कर सकता है और कल्ट.लाइव क्लासेस को एक्सेस कर सकता है।"


क्लासेस लाइव होती हैं और रिकॉर्ड नहीं की जाती हैं, इसलिए यूजर को ट्रेनर्स से रियल टाइम फीडबैक मिलता है। सेशन्स का नेतृत्व रियल एथलीटों द्वारा किया जाता है, जो इसे सुसंगत और वास्तविक बनाता है। लाइव क्लासेस यूजर्स को क्लास में साथ वाले लोगों और दोस्तों के साथ कंपटीशन करने और प्रेरित रहने में मदद करती हैं।


वे कहते हैं,

"टोटल वर्कआउट ड्यूरेशन, आपकी एफॉर्ट रिपोर्ट, एनर्जी मीटर फीचर स्कोर के साथ-साथ क्लास में आपकी रैंक और आपके वर्कआउट की विस्तृत जानकारी आपको मिलती है। इन क्लासेस में अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए, हम यूजर्स को एनर्जी मीटर फीचर का उपयोग करने की सलाह देते हैं जो आपको आपकी वर्कआउट का रियल टाइम फीडबैक देगा और आपके साथ काम करने वाले अन्य लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में आपकी मदद करता है।"


चूंकि जिम और फिटनेस सेंटरों को पब्लिक गेदरिंग वाली जगह माना जाता है, इसलिए CureFit ने अपनी क्लासेस रद्द करने का फैसला किया है। बता दें कि स्टार्टअप की सर्विसेस का उपयोग भारत और दुबई में इसके 180 CultFit केंद्रों और 35 MindFit केंद्रों में 500,000 से अधिक एक्टिव कस्टमर्स द्वारा किया जाता है।