युवा उद्यमियों के सपनों को संवारेंगे क्रिकेटर सौरव गांगुली
सौरव गांगुली बंगाली बिजनेस रीयल्टी शो की मेजबानी करेंगे
पीटीआई
पश्चिम बंगाल के युवा उद्यमियों के लिए जौहरी का काम करेंगे भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली। इस बात की जानकारी दी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने। उन्होंने घोषणा की कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली युवा उद्यमी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से टेलीविजन पर एक नए बिजनेस रीयल्टी शो की मेजबानी करेंगे।
बनर्जी ने कहा, ‘‘बंगाल से बहुत जल्द एक दूसरी नयी चीज होने जा रही है। मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी है कि बंगाल एक विशेष बिजनेस रीयल्टी शो ‘एगिया बांग्ला’ शुरू कर रहा है जिसमें अनूठे कारोबारी विचारों वाले युवा उद्यमियों को उनके सपने साकार करने में मदद की जाएगी। हमारे अपने सौरव गांगुली इस शो को पेश करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘खेल के मैदान में उनके जुनून की तरह वह कल के सफल उद्यमियों को प्रेरित करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’