2023 में सोशल मीडिया पर इन डांस इंफ्लुएंसर्स को फॉलो कर सकते हैं
आर्ट तो वैसे भी दिमाग के लिए काफी सुकून देने वाला होता है. ऐसे में सोशल मीडिया आर्टिस्टिक कंटेंट मिल जाए तो डिजिटल एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसे 5 पॉपुलर डांस इंफ्लुएंसर्स के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप फील गुड एक्सपीरियंस बटोर सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स कलाकारों के लिए अपने टैलेंट को एक्सप्रेस करने का बढ़िया जरिया बन चुके हैं. डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग से लेकर तमाम तरह के एंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन से भरपूर कंटेंट मिल जाएंगे.
आर्ट तो वैसे भी दिमाग के लिए काफी सुकून देने वाला होता है. ऐसे में सोशल मीडिया आर्टिस्टिक कंटेंट मिल जाए तो डिजिटल एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसे 5 पॉपुलर डांस इंफ्लुएंसर्स के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप फील गुड एक्सपीरियंस बटोर सकते हैं.
आवाज दरबार (Awez Darbar)
आवाज दरबार के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके पोस्ट्स और वीडियोज पर कोई फिल्टर नहीं लगे होते क्योंकि वो NOFILTR.GROUP के मेंबर हैं. आवाज सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के भी कई वीडियोज पोस्ट करते हैं, जिन्हें फॉलोअर्स काफी पसंद करते हैं.
मेल्विन लुई (Melvin Louis)
मुंबई के रहने वाले मेल्विन जाने माने डांसर और कोरियोग्राफर हैं. अगर आपको डांस पसंद है तो आप इन्हें जरूर फॉलो कर लें. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो पॉपुलर होते हैं. यूट्यूब पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मेल्विन के कोरियोग्राफ किए हुए डांस वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं.
आकाश थापा (Akash Thapa)
आकाश थापा झलक दिखला जा के सेमी फाइलिस्ट भी रह चुके हैं. आकाश ने सुपर डांसर 2 से डांस रिएलिटी शो में एंट्री ली थी. उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आकाश नेपाल के रहने वाले हैं लेकिन उनकी परवरिश शुरू से देहरादून में हुई है.
सोनाली भदुरिया (Sonali Bhaduria)
सोनाली सोशल मीडिया पर पॉपुलर डांसर हैं. उनके वीडियोज को अक्सर लोग रिक्रिएट करके पसंद भी करते हैं. उनके 900,000 फॉलोअर्स हैं. जबकि यूट्यूब पर 2.69 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. सोनाली क्लासिकल से लेकर बॉलीवुड, कन्टेपररी जैसे कई डांस फॉर्म में पारंगत हैं.
सोनल देवराज (Sonal Devraj)
सोनल देवराज उन कुछ लोगों में से हैं जिन्होंने किसी रिएलिटी शो के जरिए नहीं बल्कि सीधे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए ही अपने फॉलोअर्स के बीच अपना नाम बनाया है. आज उन्हें इंस्टाग्राम पर 979,000 लोग फॉलो करते हैं और यूट्यूब पर 960,000 सब्सक्राइबर्स हैं.
सोनल अपनी दोस्त Nicole Concessao के साथ मिलकर टीम नाच पेज भी चलाती हैं जिस पर दोनों एक साथ डांस वीडियो अपलोड करते हैं. कई बड़े-बड़े अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए सोनल के साथ डांस वीडियोज बनाकर अपलोड कर चुके हैं.
साधवी मजुमदार (Sadhwi Majumdar)
अगर आपकी भारतनाट्यम में दिलचस्पी है तो आप साधवी मजुमदार को फॉलो कर सकते हैं. साध्वी डांसर और कोरियोग्राफर दोनों हैं. साधवी डांस इंडिया डांस जैसे, डांसिंग सुपरस्टार जैसे शो में हिस्सा ले चुकी हैं. साध्वी के 137,000 फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उनके 286,000 सब्सक्राइबर्स हैं.