31 अक्टूबर को खुलेगा DCX Systems का IPO, जानिए कितना है इश्यू प्राइस
नए IPO के अलावा आईपीओ में 100 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी होगी जिसमें इसके प्रवर्तक एनसीबीजी होल्डिंग्स इंक और वीएनजी टेक्नोलॉजी हिस्सा लेंगे.
केबल, वायर विनिर्माता कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स ने अपने 500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने कहा कि आरंभिक शेयर-बिक्री 31 अक्टूबर से शुरू होकर दो नवंबर तक चलेगी.
डीसीएक्स सिस्टम्स ने नए IPO का आकार पहले के 500 करोड़ रुपये से घटाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है. नए IPO के अलावा आईपीओ में 100 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी होगी जिसमें इसके प्रवर्तक एनसीबीजी होल्डिंग्स इंक और वीएनजी टेक्नोलॉजी हिस्सा लेंगे.
कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. एडलवाइज फाइनैंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रॉन कैपिटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.
10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए
आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के रिजर्व रखा गया है. 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. निवेशक कम से कम 72 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,904 रुपये देने होंगे.
56.64 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
कंपनी आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कर्ज चुकता करेगी. साथ ही इन पैसे को वर्किंग कैपिटल जरुरतों, सब्सिडियरी रैनियल एडवांस सिस्टम्स में निवेश, कैपिटल एक्सपेंडिचर खर्च और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने पर खर्च किया जाएगा.
कंपनी का रेवेन्यू 2019-20 में 449 करोड़ रुपये था जो 56.64 फीसदी बढ़कर 2021-22 में बढ़कर 1102 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का आर्डर बुक मार्च 2020 को 1941 करोड़ रुपये था जो 31 मार्च 2022 को बढ़कर 2369 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
एलन मस्क से सौदे के बाद Twitter से होगी 75 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी? जानिए Twitter ने क्या कहा
Edited by Vishal Jaiswal