विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी, पकड़े जाएंगे शरारती तत्व
दिल्ली पुलिस ने कल सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शनों पर नज़र रखने के लिए राजधानी के कई हिस्सों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया था। पुलिस के अनुसार ड्रोन से कि गई रिकॉर्डिंग से शरारती तत्वों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के लिए लाल किले पर जमा हुए लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। ये लोग पुरानी दिल्ली में लाल किले से आईटीओ के पास शहीद पार्क तक जुलूस निकालने वाले थे।
पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर वाम समर्थित आइसा और स्वराज अभियान को संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में लाल किला से जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी।
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को दरियागंज में निषादराज मार्ग पर बैरिकेड के जरिए रोका गया। इस दौरान उनके ऊपर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी और पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग की गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,
“घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और कानून तथा व्यवस्था की स्थिति में जहां हालात हाथ से निकलेंगे, वहां रिकॉर्डिग से उन लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिन्होंने हालात को बिगाड़ा।”
पुलिस ने सीलमपुर इलाके में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया, जहां मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसी के साथ संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में से डीएमआरसी ने शाम को जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा जसोला विहार शाहीन बाग को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए थे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया था कि,
‘‘चांदनी चौक, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनिरका स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये गये हैं।’’
इससे पहले व्यस्त राजीव चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों को भी खोल दिया गया था।
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर डीएमआरसी ने आज 20 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था।
सीएए कानून को लेकर कल देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। देश के कई हिस्सों से हिंसा कि भी खबरें सामने आयीं थीं। गौरतलब है कि इन विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी कि मौत और मंगलोर में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी होने की ख़बर सामने आई थी।
(Edited by रविकांत पारीक )