पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया! डिजिटल ऐज्युकेशन के लिए अब सरकार लॉन्च करेगी ये खास पहल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते रविवार को सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के कोविड-19 पैकेज की पांचवीं और अंतिम किस्त के बारे में बताते हुए PM eVIDYA कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।
नए कार्यक्रम के मुख्य घटकों में से एक 'वन क्लास वन चैनल' पहल है, जहां टेलीविजन में समर्पित चैनलों पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
बारह डीटीएच चैनल कार्यक्रम के लिए समर्पित होंगे - 1 से 12 तक प्रत्येक कक्षा के लिए एक चैनल।
सीतारमण ने कहा,
"सरकार ने उन लोगों तक पहुंचने के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों की शुरुआत की है, जिनके पास इंटरनेट तक पहुंच नहीं है, अब 12 और चैनल जोड़े जाएंगे।"
स्वयं प्रभा मानव संसाधन विकास मंत्रालय का फ्री-टू-एयर एजुकेशन चैनल है, जिसमें 32 डीटीएच चैनलों का एक समूह शामिल है जो शैक्षिक सामग्री प्रदान करते हैं।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पहले ही चैनलों के लिए सामग्री पर काम करना शुरू कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने 4 मई को NCERT को योजना को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने से पहले तैयार रखने के लिए लिखा था।
PM eVIDYA पैकेज में अन्य घटक DIKSHA पोर्टल (वन नेशन, वन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म) है जो शोधकर्ताओं और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री प्रदान करेगा।
पोर्टल में सभी ग्रेड के स्कूली बच्चों के लिए क्यूआर कोड वाली पाठ्य पुस्तकें हैं। इसमें SWAYAM, MOOCs प्लेटफॉर्म भी शामिल है, जो पहले से ही भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों तक पहुँचने के लिए उपयोग किया जा रहा है।
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई तक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और राष्ट्रीय महत्व के अन्य संस्थान जैसे संस्थान शामिल होंगे।
Edited by रविकांत पारीक