शाहरुख खान के साथ हाल ही में फिल्म बना चुके इस निर्देशक ने बताया कि अब फिल्म बनाना क्यों महंगा हो जाएगा?
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' के निर्देशक ढोलकिया ने कहा कि फिल्म उद्योग के लोगों को कुछ भी काम शुरू करने से पहले विस्तृत योजना बनानी होगी।
मुंबई, निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्मकार और निर्माताओं को फिल्मों के सेट को संक्रमण मुक्त करने और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना होगा।
दुनियाभर में दूसरे क्षेत्रों की तरह फिल्म उद्योग पर भी कोरोना वायरस महामारी का बुरा असर पड़ा है। कोविड-19 के प्रसार के चलते फिल्मों, थिएटर और धारावाहिकों का निर्माण बंद है।
भारत में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू होने से भी पहले से फिल्म जगत ने अधिकतर शूटिंग बंद कर दी थी।
ढोलकिया को लगता है कि हर रोज पूरे सेट को संक्रमण मुक्त करना जरूरी होगा, जिससे फिल्म का बजट 30 से 40 प्रतिशत बढ़ सकता है।
उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, 'फिल्म बनाना अलग होगा। नियम-कायदों के चलते यह खर्चीला हुआ करेगा। हर रोज शुरुआत और अंत में सेट को संक्रमण मुक्त करना और सेट पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के शरीर का तापमान चेक करना होगा।'
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' के निर्देशक ढोलकिया ने कहा कि फिल्म उद्योग के लोगों को कुछ भी काम शुरू करने से पहले विस्तृत योजना बनानी होगी।