Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट के लिए IIT कानपुर के इस स्टार्टअप को सरकार से मिली 3.29 करोड़ की फंडिंग

स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट के लिए IIT कानपुर के इस स्टार्टअप को सरकार से मिली 3.29 करोड़ की फंडिंग

Thursday August 18, 2022 , 4 min Read

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी डेवलप करने के लिए IIT कानपुर इनक्यूबेटेड स्टार्टअप Kritsnam Technologies को 3.29 करोड़ रुपये की फंडिंग देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शुरू में कमर्शियल यूजर्स पर केंद्रित टेक्नोलॉजी भविष्य में पूरे देश में भूजल दोहन की प्रभावी निगरानी और नियंत्रण में एक गेम चेंजर साबित हो सकती है.

धारा स्मार्ट फ्लो मीटर के उत्पादन व व्यावसायिकरण के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में DST (Department of Science and Technology) के तहत TDB (Technology Development Board) व झारखंड के रांची स्थित Kritsnam Technologies के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.  

यह स्टार्टअप 'धारा स्मार्ट फ्लोमीटर' तैयार कर रही है. यह दो बीम अल्ट्रासोनिक फ्लोमीटर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जिसे उपयोग के लिए रियल टाइम वॉटर डिस्ट्रिब्यूशन की मॉनिटरिंग करने के लिए डिजाइन किया गया है. इन ऐप्लीकेशन में पेयजल आपूर्ति, भूजल निष्कर्षण, औद्योगिक जल उपयोग और सूक्ष्म सिंचाई शामिल है. यह डिवाइस सेंसर के जरिए डेटा कलेक्ट करता है, इसे स्टोर करता है और ऑनलाइन क्लाउड सर्वर तक पहुंचाता है. इसके बाद सर्वरों के डेटा का एनालिसिस किया जाता है और डैशबोर्ड में दर्शाया किया जाता है. यह अनूठा समाधान प्रवाह माप और जल प्रबंधन के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक संयोजन है.

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि धारा स्मार्ट फ्लो मीटर से 6,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय क्षेत्र की अटल भूजल योजना (अटल जल) को काफी लाभ पहुंचेगा. इस योजना को सामुदायिक भागीदारी के साथ भूजल संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए शुरू किया गया है. इस योजना को एक अप्रैल, 2020 से पांच साल की अवधि के लिए सात राज्यों के 80 जल संकट वाले जिलों और 8,565 ग्राम पंचायतों में कार्यान्वित किया जा रहा है. इनमें गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धारा स्मार्ट फ्लो मीटर थोक जल उपभोक्ताओं को उनके जल के उपयोग के बजट में सहायता कर सकता है और उन्हें उनके पैटर्न, अक्षमताओं के बिंदुओं को समझने व इसकी बर्बादी को कम करने के लिए मजबूत रणनीति बनाने में सहायता कर सकता है.

कैसे काम करता है 'धारा स्मार्ट फ्लोमीटर'

धारा स्मार्ट फ्लो मीटर बैटरी से संचालित होता है और इसके लिए बाहरी ऊर्जा की जरूरत नहीं होती है. यह हार्डवेयर आर्किटेक्चर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कम्यूनिकेशन सर्किट पर आधारित है, जिसे भारत में पेटेंट कराया गया है. इसके अलावा यह आईएसओ और केंद्रीय भूजल प्राधिकरण मानकों का अनुपालन करता है. जल उपयोग डेटा स्वचालित रूप से 4G/2G के माध्यम से टेलीमेट्री के माध्यम से एक ऑनलाइन लॉगबुक में दर्ज किया जाता है. निर्मित टेलीमेट्री और बैटरी से चलने वाली क्षमताएं उपयोगकर्ताओं के लिए किसी जगह भी अपने जल की खपत की निगरानी करने को आसान बनाती हैं (यहां तक कि जब बिजली आपूर्ति बंद हो). शुरू में विकसित किए जा रहे उत्पाद का लक्ष्य वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं जैसे होटल, अस्पताल, मॉल, आईटी पार्क, विद्यालय, कॉलेज और औद्योगिक उपयोगकर्ता (खाद्य उत्पाद, पैकेज्ड पेयजल, फार्मास्यूटिकल्स, पेपर और पल्प आदि) हैं.

इस संबंध में केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत हर एक वाणिज्यिक भूजल उपयोगकर्ता को स्मार्ट वाटर मीटर स्थापित करना होगा और वार्षिक बिलों का भुगतान करना होगा. वहीं, सभी परियोजना प्रस्तावकों/उपयोगकर्ताओं को भूजल प्राप्त करना होगा. इसके अलावा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनिवार्य रूप से अपने परिसर के भीतर सभी भूजल अवक्षेपण संरचनाओं पर टेलीमेट्री के साथ टैम्पर प्रूफ डिजिटल जल प्रवाह मीटर स्थापित करना होगा.

विभिन्न उपयोगों के लिए ताजे जल की बढ़ती मांग, वर्षा की अनिश्चितता, जनसंख्या में बढ़ोतरी, औद्योगीकरण और शहरीकरण आदि जैसे कारणों से निरंतर निकासी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में भूजल स्तर में गिरावट आ रही है. राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGWB) की ओर से किए गए गतिशील भूजल संसाधन (2017) के आकलन के अनुसार देश के कुल 6,881 मूल्यांकन इकाइयों (ब्लॉक/तालुका/मंडल/वाटरशेड/फिरका) में से 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 1,186 इकाइयों को 'अति-शोषित' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इन इकाइयों में 'वार्षिक भूजल निष्कर्षण' 'वार्षिक निष्कासन योग्य भूजल संसाधन' से अधिक है.

TDB में IP और TAFS सचिव राजेश कुमार पाठक ने कहा, “जल सभी मानव जाति के लिए जरूरी है और भूजल, पेयजल का प्रमुख स्रोत है, लेकिन जिस गति से यह कम हो रहा है, वह चिंताजनक है. भारत सरकार, वॉटर हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नियोजित और नियंत्रित भूजल निकासी के माध्यम से भूजल स्तर को फिर से भरने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. इस प्रयास के लिए स्टार्टअप 'Kritsnam' का 'धारा स्मार्ट फ्लो मीटर' एक बड़ी पहल होगी. स्मार्ट मीटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बिना बिजली आपूर्ति के भी रीयल टाइम प्रोसेसिंग के साथ भूजल प्रबंधन कर सकता है.”