Droneacharya Aerial Innovations: लिस्टिंग के दिन ही पैसा हुआ डबल, शेयरों में लगा अपर सर्किट
December 23, 2022, Updated on : Fri Dec 23 2022 11:53:30 GMT+0000

- +0
- +0
Aerial Innovations Ltd का आईपीओ सुपरहिट रहा था. अब इसकी पर लिस्टिंग ने निवेशकों की चांदी करा दी है. शेयर लगभग दोगुने प्राइस पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी का शेयर BSE SME एक्सचेंज पर अपने इश्यू प्राइस पर 98.33 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर लिस्ट हुआ. आईपीओ के तहत इश्यू प्राइस 52-54 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के बाद Droneacharya Aerial Innovations के शेयर ने 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.10 रुपये प्रति शेयर का इंट्रा डे हाई छू लिया और शेयरों में अपर सर्किट लग गया. हालांकि बीच में यह 96.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक भी आया था. इस वक्त शेयरों की कीमत 107.10 रुपये के स्तर पर ही है.
ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस भारत का पहला ड्रोन स्टार्टअप है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसे को ड्रोन्स व अन्य एक्सेसरीज की खरीद के लिए इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा कमाई का कुछ हिस्सा जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जा सकता है.
262 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
Droneacharya Aerial Innovations Ltd एसएमई कैटेगरी का आईपीओ था. आईपीओ में 62.90 लाख इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू था. इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था. आखिरी दिन 15 दिसंबर 2022 को यह आईपीओ 262 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ के तहत 6018.78 करोड़ रुपये में 109.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगीं.
आईपीओ का रिटेल पोर्शन 330.75 गुना सब्सक्राइब हुआ. कैटेगरी के तहत रखे गए 20.92 लाख शेयरों के एवज में 69.19 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी 388.71 गुना सब्सक्राइब हुई, 8.98 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया था और बोलियां 34.90 करोड़ शेयरों के लिए मिलीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर कैटेगरी 46.21 गुना सब्सक्राइब हुई और 11.94 लाख शेयरों के एवज में 5.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
लैंडमार्क कार्स की लिस्टिंग रही फीकी
23 दिसंबर को वाहन डीलरशिप कारोबार से जुड़ी कंपनी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड भी शेयर बाजारों में लिस्ट हुई है. लेकिन इसकी लिस्टिंग फीकी रही. बीएसई पर कंपनी का शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस से 8.47 प्रतिशत की कमी के साथ 471.30 रुपये पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर शेयर 471 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
लैंडमार्क कार्स लिमिटेड का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था. आईपीओ को 15 दिसंबर को अंतिम दिन 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 8.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 59 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कंपनी कार्यों के लिए किया जाएगा.
- +0
- +0