Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Year Ender 2022: ये हैं इस साल के टॉप-10 आईपीओ, खूब बटोरीं सुर्खियां, जानिए कितना दिया रिटर्न

साल 2022 शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. इस साल के दौरान कई आईपीओ आए, जिन्होंने तगड़ा रिटर्न दिया. कई ऐसे भी आईपीओ रहे, जिनमें पैसे लगाने वालों को आज भी पछताना पड़ रहा है.

Year Ender 2022: ये हैं इस साल के टॉप-10 आईपीओ, खूब बटोरीं सुर्खियां, जानिए कितना दिया रिटर्न

Friday December 23, 2022 , 5 min Read

शेयर बाजार (Share Market) के लिए 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. जनवरी से 20 दिसंबर तक सेंसेक्स (Sensex) करीब 2757 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी (Nifty) में इस दौरान करीब 812 अंकों की तेजी देखने को मिली. इस पूरे साल सेंसेक्स में करीब 12,600 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया, जबकि निफ्टी में यह आंकड़ा लगभग 3700 अंकों के करीब रहा. बीएसई के अनुसार इस साल करीब 88 आईपीओ (IPO) आए हैं. इसमें से 36 तो बीएसई के मेन बोर्ड पर आए, जबकि 52 बीएसई एसएमई सेगमेंट में आए. पिछले साल यह आंकड़ा करीब 91 था. आज हम आपको बता रहे हैं टॉप-10 आईपीओ के बारे में, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.

1- एलआईसी का आईपीओ

आईपीओ की लिस्ट की शुरुआत करते हैं एलआईसी (LIC IPO) से, जिसका साइज करीब 21 हजार करोड़ रुपये का था. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. कंपनी ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इनवेस्टर्स को शेयर अलॉट किए. यह आईपीओ 4 मई से 9 मई तक खुला रहा. एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग करीब 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ BSE पर 867 रुपये में हुई. उसके बाद से शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई. अभी कंपनी के शेयर 680 रुपये के करीब हैं. यह आईपीओ करीब 3 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

2- अडानी विल्मर आईपीओ

साल 2022 के आईपीओ में अडानी विल्मर का आईपीओ (Adani Wilmar IPO) बहुत ही शानदार साबित हुआ. अडानी ग्रुप की इस कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी को बंद हुआ था. कंपनी के शेयर की कीमत 230 रुपये थी. यह आईपीओ 4 फीसदी के नुकसान के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुआ, लेकिन देखते ही देखते शेयर ने बाजी पलट दी. आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया. अभी अडानी विल्मर के आईपीओ की कीमत करीब 550 रुपये है. यह इस साल के बेस्ट आईपीओ में से एक है. यह आईपीओ करीब 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

3- रुचि सोया का आईपीओ

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी इस साल रुचि सोया का आईपीओ [Ruchi Soya Industries (Patanjali Foods) IPO] लाई. दरअसल, यह एक एफपीओ था, जो 24 मार्च को खुला था. कंपनी के शेयर की कीमत 650 रुपये थी. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई थी. अभी कंपनी के शेयर की कीमत करीब 1100 रुपये है. इसका आईपीओ लगभग 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

4- डेल्हीवरी आईपीओ

इस साल एलआईसी के बाद डेल्हीवरी का आईपीओ (Delhivery IPO) दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था , जिसके तहत कंपनी ने 5235 करोड़ रुपये जुटाए. यह आईपीओ 11 मई से 13 मई तक खुला था. कंपनी के शेयर का भाव 487 रुपये रखा गया था. यह आईपीओ कुल 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का शेयर 493 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. अभी कंपनी के शेयर की कीमत करीब 330 रुपये है.

5- इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का आईपीओ

इस साल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ (Electronics Mart IPO) में निवेशकों ने खूब रुचि दिखाई है. इस पर लोग किस कदर टूटे इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसका आईपीओ 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह आईपीओ 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक खुला था. इसका इश्यू प्राइस 59 रुपये था, जो 82.60 रुपये पर एनएसई पर लिस्ट हुआ था. अभी इस शेयर की कीमत करीब 83 रुपये है.

6- हर्षा इंजीनियरिंग का आईपीओ

इस आईपीओ (Harsha Engineers IPO) पर भी निवेशक जैसे टूट पड़े थे. हर्षा इंजीनियरिंग का आईपीओ 74.7 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. यह आईपीओ 5 सितंबर से 7 सितंबर तक खुला था. इसका इश्यू प्राइस 330 रुपये था, जो 371.65 रुपये पर एनएसई पर लिस्ट हुआ था. अभी इस कंपनी का शेयर करीब 371 रुपये के लेवल पर ही है.

7- डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ

करीब 500 करोड़ रुपये का डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ (DCX Systems IPO) भी करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एक ही दिन में इसके शेयर की कीमत करीब 49 फीसदी तक बढ़ी थी. यह आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के लिए खुला था. इसका इश्यू प्राइस 207 रुपये था, जो करीब 289 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अभी इस शेयर की कीमत करीब 215 रुपये है.

8- ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) का आईपीओ

मेदांता के आईपीओ [Global Health (Medanta) IPO] की भी खूब चर्चा हुई थी. यह देश के सबसे बड़े मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है. इसका आईपीओ करीब 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 336 रुपये था और कंपनी का शेयर 441.95 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह 3 नवंबर से 7 नवंबर तक के लिए कुला था. अभी कंपनी के शेयर की कीमत करीब 438 रुपये है.

9- सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ

वाइन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ (Sula Vineyards IPO) जब खुला, तो बाजार में इसकी खूब चर्चा हुई. होती भी क्यों नहीं, वाइन बनाने वाली कंपनी जो है. हालांकि, इसका आईपीओ सिर्फ 2.33 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच खुले इस आईपीओ की कीमत 357 रुपये थी, लेकिन इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ 310.45 रुपये के लेवल पर हुई. अभी कंपनी के शेयर की कीमत 330 रुपये है.

10- द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस आईपीओ

वैसे तो यह एक एनएसई एसएमई आईपीओ (DroneAcharya Aerial Innovations IPO) है, लेकिन इसकी बात करना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि यह भी खूब चर्चा में रहा है. इस आईपीओ को करीब 240 गुना सब्सक्राइब किया गया. यह आईपीओ 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खुला था. इसका इश्यू प्राइस 54 रुपये है, लेकिन मार्केट में इसकी लिस्टिंग करीब 107.10 रुपये के लेवल पर हुई. यानी अगर कहा जाए कि लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया तो गलत नहीं होगा.