अब दुबईवासियों को मिलेंगी उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ताजी सब्जियां

दुबईवासी खाएंगे वाराणसी की ताजी सब्जियां, भेजा गया 14 टन ताजी सब्जियों का कंटेनर

अब दुबईवासियों को मिलेंगी उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ताजी सब्जियां

Saturday December 21, 2019,

2 min Read

वाराणसी से दुबई एक्सपोर्ट की गई सब्जियां। मुंबई के एक निर्यात घराने से 14 टन ताजी सब्जियों का कंटेनर भेजा गया।

क

फोटो क्रेडिट: economictimes

अब दुबईवासियों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ताजी सब्जियां मिलेंगी। प्रायोगिक तौर पर शुक्रवार को शहर से समुद्री मार्ग के रास्ते सब्जियां दुबई भेजी गयीं है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि

कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपीडा) ने देश के कृषि उपज के लिहाज से प्रमुख क्षेत्रों से निर्यात बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत पहली बार प्रायोगिक तौर पर वाराणसी से दुबई ताजी सब्जियां भेजा है।


वाराणसी क्षेत्र में फलों और सब्जियों के उत्पादन की संभावना को देखते हुए अपीडा वाराणसी क्षेत्र के पांच जिलों - गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर तथा संत रविदास नगर में कृषि निर्यात केंद्र बनाने जा रहा है।


बयान के मुताबिक,

‘‘वाराणसी में अपीडा के अध्यक्ष पबन कुमार बोरठाकुर तथा वाराणसी क्षेत्र के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा की उपस्थिति में प्रायोगिक तौर पर ताजी सब्जियों के कंटेनर को झंडी दिखाकर समुद्री मार्ग से रवाना किया।’’



अपीडा ने कृषि निर्यात केंद्र बनाने के प्रयास के तहत इस वर्ष वाराणसी में ताजी सब्जियों के लिए निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रम और क्रेता-विक्रेता बैठक (बीएसएम) का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के 100 किसान तथा मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा उत्तर प्रदेश के निर्यातक शामिल हुए।


मुंबई का सब्जी तथा फल उत्पादक संघ (वीएएफए) ने चार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए ताजा सब्जियां और फल उठाने को लेकर समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।


वाराणसी में कृषि निर्यात हब बनाने की पहल के परिणाम दिख रहे हैं, क्योंकि पहली बार वाराणसी क्षेत्र के एफपीओ से सब्जियों की खेप समुद्री मार्ग से दुबई भेजी जा रही है।


बयान के अनुसार,

‘‘वीएएफए के समर्थन से मुंबई के एक निर्यात घराना ने 14 टन ताजी सब्जियों का कंटेनर भेजा है। ये सब्जियां गाजीपुर तथा वाराणसी के तीन एफपीओ से ली गई हैं।’’


वाराणसी में निर्यात केंद्र के लिए तेजी से कदम उठाये जा रहे हैं। सभी गतिविधियों के समन्वय और सहायता के लिए वाराणसी में एपीईडीए का परियोजना कार्यालय स्थापित किया जा रहा है।


(Edited by रविकांत पारीक )


Daily Capsule
Crickpe’s cash rewards raise concerns
Read the full story