Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

e-Sprinto ने भारत में EV की बिक्री के लिए AutoEVmart के साथ हाथ मिलाया

e-Sprinto ने भारत में EV की बिक्री के लिए AutoEVmart के साथ हाथ मिलाया

Monday July 31, 2023 , 3 min Read

भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स में से एक e-Sprinto ने Greaves Cotton Ltd. की खुदरा इकाई Greaves Retail के मल्टी-ब्रांड ईवी रिटेल स्टोर AutoEVmart के साथ अपने महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणा की है. इस सहयोग का उद्देश्य ऑटोईवीमार्ट के खुदरा नेटवर्क के माध्यम से देश भर में ई-स्प्रिंटो के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की शानदार रेंज की बिक्री और वितरण में तेजी लाना है.

ई-स्प्रिंटो अपने संपूर्ण प्रोडक्ट लाइनअप को टियर 1, 2 और 3 शहरों में फैले 100+ ऑटोईवीमार्ट स्टोर्स पर उपलब्ध कराएगा. इन वाहनों में लो-स्पीड और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी शामिल होंगे. ग्राहक पर्यावरण-अनुकूल ई-स्प्रिंटो और ई-स्प्रिंटो बीबी लो-स्पीड ईवी में से चुनाव कर सकते हैं या हाई-परफॉर्मेंस वाले स्प्रिंटो एचएस और अमेरी मॉडल का विकल्प चुन सकते हैं. यह विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो हर व्यक्ति की आवागमन आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए उपयुक्त ई-स्प्रिंटो विकल्प सुनिश्चित करता है.

सहयोग पर टिप्पणी करते हुए, ई-स्प्रिंटो के को-फाउंडर और डायरेक्टर अतुल गुप्ता ने कहा, “हमें ऑटोईवीमार्ट के साथ अपने सहयोग के जरिए भारत में ई-मोबिलिटी के दायरे का विस्तार करने की बेहद खुशी है. यह सहयोग हमारे विविधतापूर्ण उत्पाद पोर्टफोलियो को भारी संख्या में ग्राहकों तक पेश करने के लिए आकर्षक नए रास्ते खोलता है, जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को पर्यावरण-अनुकूल आवागमन का आनंद मिल सकेगा. ऑटोईवीमार्ट के व्यापक खुदरा नेटवर्क के मजबूत समर्थन के साथ, हम सहज ग्राहक अनुभव प्रदान करने, भारत के आवागमन के तरीके में बड़ा बदलाव लाने और आने वाले कल को पर्यावहरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

ग्रीव्स रिटेल के सीईओ नरसिम्हा जयकुमार ने कहा, "हम ऑटोईवीमार्ट में ई-स्प्रिंटो परिवार का स्वागत करना चाहते हैं. अपने व्यापक खुदरा नेटवर्क के माध्यम से ई-स्प्रिंटो की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की शानदार रेंज की पेशकश करके, ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक ईवी की विविधतापूर्ण रेंज में से चयन करने हेतु उन्हें सशक्त बना रहे हैं. यह हमारे लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाने में तेजी लाने और हर ग्राहक की जरूरतों और जीवनशैली के अनुरूप विभिन्न उत्पाद पेशकशों के साथ भारत के लिए ईवी विकास की कहानी बुनने का एक अवसर है."

ई-स्प्रिंटो के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, और यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण समय पर हुई है. ऑटोईवीमार्ट के साथ सहयोग के अंतर्गत व्यापक 3एस सेटअप शामिल है - बिक्री, सेवा और स्पेयर (सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स). सहज ग्राहक अनुभव प्रदान करने पर जोर देने के साथ, यह साझेदारी सुनिश्चित करती है कि खरीदारों को न केवल ई-स्प्रिंटो के अभिनव इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन आसानीपूर्वक उपलब्ध हों, बल्कि बिक्री के बाद उत्कृष्ट समर्थन और वास्तविक स्पेयर पार्ट्स भी प्राप्त हों.

यह भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ने के साथ-साथ बैटरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियां और उसका निवारण


Edited by रविकांत पारीक