उद्यमियों के लिए राजस्थान में बड़ा अवसर, जयपुर में अगले महीने अहम सम्मेलन
पीटीआई
मोदी करेंगे ‘रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015’ का उद्घाटन...
राजस्थान में उद्यमियों को मेक इन इंडिया, सिटी एवं राजमार्ग, मेक इन इंडिया, स्किलिंग राजस्थान, सतत् विकास के लिये पर्यटन क्षेत्र जैसे कई अहम क्षेत्रों में बड़े अवसर मिलेंगे। अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ‘रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 2015’ का उद्घाटन करेंगे।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन में कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ साथ प्रमुख निवेशक और उद्योगपति भाग लेंगे।
एक विज्ञप्ति के अनुसार समिट में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमन, कलराज मिश्र और राजीव प्रताप रूडी सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री भाग लेंगे।
दो दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में स्मार्ट सिटी एवं राजमार्ग, मेक इन इंडिया, स्किलिंग राजस्थान, सतत् विकास के लिये पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा, ऑटो और ईएसडीएम सेक्टर, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, नियामकीय सुधार, टिकाउ खनन, और राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव विषयों पर चर्चा होगी।
प्रमुख उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ, अरूण नंदा, मोहनदास पई, सुनील कांत मुंजाल, अजय एस, विजय के. थडाणी, शोबाना कामिनेनी, एस. एन. आइजनहावर, टॉम अल्बेनीज, राकेश भारती मितल, विपिन सोंधी सहित कई निवेशक एवं उद्योगपति अपने विचार रखेंगे।
सम्मेलन के दौरान जापान और सिंगापुर पर केन्द्रित विशेष सत्र भी आयोजित किया जायेगा जबकि इसके समानांतर दूसरे सत्रों में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों पर केन्द्रित सत्रों का आयोजन होगा