टीचर्स को लेकर भिड़ीं दो एडटेक कंपनियां, 100 करोड़ में 5 टीचर्स को तोड़ने का आरोप
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भारी उछाल देखने के बाद पिछले साल जब एडटेक कंपनियों की कमाई में गिरावट आई तब उन्होंने ऑफलाइन सेंटर्स की ओर रुख किया. इसके बाद एडटेक कंपनियों पर टीचर्स को मुंह मांगी कीमत देकर अपने पाले में खींचने का दौर शुरू हो गया था.
एडटेक सेक्टर में पिछले साल की तरह इस साल भी एक बार फिर टीचर्स को तोड़कर अपने पाले में लाने का खेल शुरू हो गया है. इस बार वेस्टब्रिज कैपिटल समर्थित दो कंपनियां ही आमने-सामने आ गई हैं.
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भारी उछाल देखने के बाद पिछले साल जब एडटेक कंपनियों की कमाई में गिरावट आई तब उन्होंने ऑफलाइन सेंटर्स की ओर रुख किया. इसके बाद एडटेक कंपनियों पर टीचरों को मुंह मांगी कीमत देकर अपने पाले में खींचने का दौर शुरू हो गया था.
मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, 'पिछले साल
समर्थित एडटेक यूनिकॉर्न ने सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के सबसे बड़े हब कोटा में अपने पहले ऑफलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए स्थानीय कोचिंग संस्थानों के साथ एडटेक कंपनियों के भी करीब 30 स्टार टीचर्स को अपनी कंपनी में लाने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.'अब करीब 8 महीने बाद
समर्थित ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल 'संकल्प' (Sankalp) शुरू करने के लिए WestBridge Capital समर्थित के केवल पांच टीचर्स को तोड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर डाले.अकेडमिक डायरेक्टर आदित्य आनंद और मनीष दुबे, नीट-कैटेगरी हेड तरुण कुमार, केमिस्ट्री हेड सर्वेश दीक्षित और मैथमेटिक्स प्रोफेसर सिद्धार्थ मिश्रा ने यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए 3 मार्च को अलख पांडे (Alakh Pandey) का साथ छोड़ दिया.
हालांकि, यह मामला तब सामने आया है जब अक्तूबर, 2022 में फिजिक्सवाला ने सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कराने वाले प्लेटफॉर्म
को खरीद लिया. जबकि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कराना Adda247 का मुख्य बिजनेस है.फिजिक्सवाला के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर अभिषेक मिश्रा ने कहा, 'हमारे कई एजुकेटरों को लाखों और करोड़ों रुपये के लालच दिए गए. वे पहले से ही टॉप पेड़ होने के बावजूद हमसे प्रतिद्वंद्विता करने के लिए हमें छोड़कर चले गए.'
फिलहाल, संकल्प की लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक नहीं हुई है. हालांकि, सोर्सेज का कहना है कि Adda247 ने इसकी शुरुआत मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए की है.
संकल्प के 3.36 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और सात वीडियो के 95 लाख व्यूज हैं. हालांकि, सात में से केवल दो एजुकेशनल वीडियोज हैं. बाकी वीडियो में टीचर PhysicsWallah छोड़ने की वजहें बता रहे हैं.
बता दें कि, नागर, अनुपम जिंदल और सौरभ बंसल द्वारा 2016 में स्थापित, Adda247 एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को सरकार द्वारा आयोजित मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करता है.