एडटेक स्टार्टअप OLL को शार्क टैंक में मिली 30 लाख रुपये की फंडिंग
OLL की स्थापना 18 वर्षीय स्कूल ड्रॉपआउट श्रेयान डागा ने की है. उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2020 में की थी और तब वे केवल 15 साल के थे. वह इसके को-फाउंडर और सीईओ हैं.
बिजनेस रियलटी शो शार्क टैंक सीजन-2 में एजुकेशन-टेक्नोलॉजी (एडटेक) स्टार्टअप OLL ने 30 लाख रुपये की फंडिंग हासिल की है. उन्हें यह फंडिंग लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल और सुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह से मिली है. इस फंडिंग से एडटेक स्टार्टअप कई और शहरों में अपना कारोबार बढ़ाएगा और एडटेक इंडस्ट्री में नई ऊंचाई छूने में मदद करेगा.
बता दें कि, OLL की स्थापना 18 वर्षीय स्कूल ड्रॉपआउट श्रेयान डागा ने की है. उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2020 में की थी और तब वे केवल 15 साल के थे. वह इसके को-फाउंडर और सीईओ हैं.
देश के 88 फीसदी स्टूडेंट्स स्किल सीख पाने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे ही स्टूडेंट्स को OLL टेक्नीकल स्किल्स सिखाता है और स्किल को लेकर पैदा होने वाले भारी गैप को भरने की कोशिश करता है.
एक इंटीग्रेटर के रूप में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए, OLL पूरे देश में 36 हजार छात्रों तक पहुंच गया है. टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, रोबोटिक्स, फिनटेक, कोडिंग, पब्लिक स्पीकिंग जैसे स्किल वाले कोर्सेज को अलद-अलग भाषाओं में सिखाने के लिए OLL से 2000 से अधिक टीचर्स जुड़े हुए हैं.
एड-टेक स्टार्ट-अप ने फंडिंग के इस दौर के बाद 30 लाख रुपये की राशि हासिल की है, जिससे स्थापना के बाद से इसकी कुल फंडिंग 1.23 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी को पहले गौरव वीके सिंघवी, नीरज त्यागी, भावना भटनागर, संदीप बालाजी, मोनिका गुप्ता और आठ अन्य एन्जिल्स सहित सफल एंजेल निवेशकों और लीडर्स द्वारा फंड दिया गया था.
Edited by Vishal Jaiswal