ट्विटर सकते में?
ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक परमिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा
ट्विटर इंडिया के प्रमुख श्रृषि जेटली के इस्तीफे की घोषणा के दो दिन बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक परमिंदर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। सिंह भारत के अलावा कंपनी के दक्षिण पूर्वी एशिया, पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र के भी प्रबंध निदेशक थे।
फोटो: बिज़डिनेस स्टैंडर्डa12bc34de56fgmedium"/>
सिंह ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा ट्वीट करके दी।
ट्विटर इंडिया के प्रमुख श्रृषि जेटली ने भी दो दिन पहले ट्वीट कर ही अपने पद छोड़ने की जानकारी दी थी।
सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि तीन साल तक एशिया के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में कंपनी का नेतृत्व करने के बाद अब समय नये जुनून की ओर जाने का है।