मध्यप्रदेश में किए गए हैं बेहतर पोषण का संदेश देने स्कूलों, पंचायतों, समुदायों को जोड़ने के प्रयास
भोपाल, मध्यप्रदेश में बच्चों के बेहतर पोषण का संदेश प्रसारित करने के लिए स्कूलों, पंचायतों और समुदायों को जोड़ने के प्रयास किए गए हैं। यूनिसेफ और मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में यह जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने बताया कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक मध्य प्रदेश में पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान आंगनवाड़ियों में हुईं 57 लाख से अधिक विविध गतिविधियों के माध्यम से करीब 33 करोड़ हितग्राहियों से संपर्क किया गया।
उन्होंने कहा कि बेहतर पोषण का संदेश प्रसारित करने के लिए स्कूलों, पंचायतों और समुदायों को जोड़ने के प्रयास किए गए हैं। साथ ही राजन ने ये भी बताया कि बताया कि विभाग सभी बच्चों और माताओं तक पहुंचने के लिए अन्य विभागों के साथ मिल कर कदम उठा रहा है।
मध्यप्रदेश में यूनिसेफ के प्रमुख माइकल जुमा ने कहा कि कुपोषण रोकने के लिए बच्चों के जीवन के शुरूआती 1000 दिनों पर हमारा फोकस होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान, छह माह की उम्र तक केवल स्तनपान, छह महीने के बाद पूरक आहार की शुरुआत, दो साल तक स्तनपान जारी रखना, विविध और गुणवत्तापूर्ण पूरक आहार प्रदान कर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान किया जा सकता है।