आठ साल के नन्हे यूट्यूबर रेयान ने अपने चैनल से इस साल कमाए 184 करोड़ रुपए
इस समय यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करनेवालों की सूची में मात्र आठ साल के नन्हे यूट्यूबर रेयान काजी सबसे ऊपर चल रहे हैं। उन्होंने इस साल अपने यूट्यूब चैनल से 26 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस समय काजी के चैनल के 2.29 करोड़ से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं। अब तक उनके चैनल के वीडियो 35 अरब बार देखे जा चुके हैं।
वैसे तो ढेर सारे यूट्यूबर्स पर लक्ष्मी बरस रही हैं। मसलन, हर महीने 10 हजार डॉलर से ज्यादा कमाने वाले जर्मनी के अलेक्जॉंडर वोयम, ब्रिटेन के डेनियल मिडिलटन (डेन) आदि, लेकिन एक ताज़ा स्टडी में बताया गया है कि यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में अब मात्र आठ साल के नन्हे यूट्यूबर रेयान काजी सबसे ऊपर हैं।
इस नन्हे यूट्यूबर का असली नाम नाम रेयान गुयान है। पिछले साल भी ये 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर रहे थे, और इस साल भी उनका जादू बरकरार है।
माता-पिता देते हैं साथ
कुछ साल पहले उनके माता-पिता ने रेयान्स वर्ल्ड नाम से उनका चैनल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जिसके इस समय 2.29 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। शुरुआत में इस चैनल का नाम रेयान्स टॉयज रीव्यू था, जिसमें खिलौनों को उनके पैकेट से अलग कर निकालने और उनके साथ रेयान के खेलने के वीडियो होते थे।
रेयान के कई वीडियो को तो एक अरब से ज्यादा बार देखा गया। चैनल के बनने के बाद से अब तक इस पर पड़े वीडियो 35 अरब बार देखे जा चुके हैं।
जैसे-जैसे रेयान की उम्र बढ़ती जा रही है, उनका चैनल भी ऊंची से ऊंची उड़ान भरता जा रहा है। एक रैंकिंग में बताया गया है कि काजी ने अब तो ड्यूड परफेक्ट चैनल को भी पीछे छोड़ दिया है, जो चैनल टेक्सस के कुछ दोस्त मिल कर चला रहे हैं। इसमें ऊंची इमारतों की छत से बास्केटबॉल को उसके हूप में डालना या फिर यही काम हैलीकॉप्टर से करने जैसे कुछ असंभव काम करने की कोशिश की जाती है।
कमाई के मामले में नंबर 1
इस चैनल ने बीते साल पहली जून से मौजूदा साल के जून तक 2 करोड़ डॉलर की कमाई की है। गौरतलब है कि ग्राहकों के अधिकार की बात करने वाले एक संगठन ट्रूथ इन एडवर्टाइजिंग की शिकायत पर काजी के चैनल का नाम बदल दिया गया है। इस संगठन ने अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग से शिकायत की थी कि काजी का चैनल यह नहीं बताता कि कौन सा वीडियो प्रायोजित है?
यूट्यूब को लग चुका है झटका
गूगल कंपनी को यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले बच्चों की निजी जानकारी बिना उनकी सहमति के जमा करने का दोषी करार दिया जा चुका है। इसके लिए गूगल को 17 करोड़ डॉलर का जुर्माना कुबूलना पड़ा है।
बताया गया है कि रेयान काजी ने अपने यूट्यूब चैनल से इस साल 184 करोड़ रुपए कमाए हैं। रेयान खिलौने की अनबॉक्सिंग और उसे खेलते हुए एक छोटा सा वीडियो बनाते हैं। इसे उसके माता-पिता उसे यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं। इस चैनल को शुरुआत में रेयान टॉयज रीव्यू नाम से जाना जाता था।
चैनल के आकलन में रेयान की उम्र को भी शामिल किया गया है। वह अब खिलौने के अलावा एजुकेशनल वीडियोज भी ऑफर कर रहे हैं।
काजी के अलावा रूस की स्टार अनास्तासिया राडज़िन्काया के चैनल ने भी एक साल में 18 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। अनास्तासिया के 'लाइक नास्तिया व्लॉग' और 'फनी स्टेसी' के 70 मिलियन सब्सक्राइबर्स बताए गए हैं।