Fortune 500 लिस्ट: एलन मस्क 2021 में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO
एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस वक्त मस्क 224 अरब डॉलर के मालिक हैं...
और के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) साल 2021 में फॉर्च्यून 500 (Fortune 500) के सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO हैं. मस्क 2021 में करीब 23.5 अरब डॉलर घर ले गए. इसमें से कुछ पैसे टेस्ला के शेयरों को बेचकर भी मिले. फॉर्च्यून 500 की कंपनियों की सूची में इस साल टेस्ला 65वें स्थान पर रही. कंपनी ने 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 53.8 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो 2020 की तुलना में 71 प्रतिशत अधिक है.
एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस वक्त मस्क 224 अरब डॉलर के मालिक हैं. सबसे ज्यादा वेतन पाने वालों में दूसरे नंबर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक हैं. टिम कुक ने बीते साल 77.05 करोड़ डॉलर कमाए. एप्पल फॉर्च्यून 500 पर तीसरे नंबर पर है. कंपनी का मुनाफा पिछले साल 95 अरब डॉलर रहा.
सबसे ज्यादा वेतन वाले टॉप 10 CEO
1. एलन मस्क, Tesla व SpaceX: 23.5 अरब डॉलर
2. टिम कुक, Apple: 77.05 करोड़ डॉलर
3. जेनसेन ह्युआंग, NVIDIA: 56.1 करोड़ डॉलर
4. रीड हेस्टिंग्स, Netflix: 45.35 करोड़ डॉलर
5. Leonard Schleifer, Regeneron Pharmaceuticals: 45.29 करोड़ डॉलर
6. मार्क बेनीऑफ, Salesforce: 43.94 करोड़ डॉलर
7. सत्या नडेला, Microsoft: 30.94 करोड़ डॉलर
8. रॉबर्ट ए. कोटिक, Activision Blizzard: 29.67 करोड़ डॉलर
9. हॉक ई. टैन, Broadcom: 28.8 करोड़ डॉलर
10. साफरा ए. कैट्ज, Oracle: 23.95 करोड़ डॉलर
फॉर्च्यून का यह एनालिसिस 280 फॉर्च्यून 500 सीईओ के पे पैकेज पर बेस्ड है. इन 280 सीईओ ने कुल मिलाकर साल 2021 में 1.59 करोड़ डॉलर कमाए. यह आंकड़ा साल 2020 के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है.