भारत-चीन व्यापार संबंधों को मज़बूत बनाने सोशल मीडिया एकाउंट
उद्योग मंडल सीआईआई तथा शंघाई में भारत व्यापार मंच (आईबीएफ) ने भारतीय तथा चीनी कंपनियों के बीच सार्थक संवाद तथा ताजा औद्योगिक खबरों एवं प्रवृत्तियों के बारे में अद्यतन रहने के लिए एक सोशल मीडिया एकाउंट शुरू किया है।
यहां एक कार्यक्रम में वीचैट एकाउंट शुरू किया गया। इस मौके पर शंघाई में भारत के वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-आईबीएफ चीन के मनोनीत चेयरमैन सुजीत चटर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
गुप्ता ने कहा, ‘‘सीआईआई-आईबीएफ वीचैट एप सीआईआई-शंघाई की अनूठी पहल है। इसका मकसद चीन में भारतीय उद्योगों कसे एक साझा इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।’’-पीटीआई