अपनी डॉक्टर माँ के लिए बेटे ने 3D प्रिंटिंग तकनीक से बनाई फेस शील्ड, अब अन्य डॉक्टरों के लिए भी करेगा निर्माण
दिल्ली के इस लड़के ने अपनी डॉक्टर माँ के लिए 3D प्रिंटिंग तकनीक के जरिये फेस शील्ड का निर्माण किया है।
एक ओर कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है, लॉकडाउन के चलते लोग अपनेघरों में रहने को मजबूर हैं, इस दौरान डॉक्टर भी अपने जान जोखिम में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोग इनकी मदद के लिए इनोवेशन भी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक इनोवेशन दिल्ली में रहने वाले 20 साल के छात्र उदित कुमार ने किया है, जिन्होने 3डी प्रिंटिंग तकनीक की मदद लेते हुए फेस शील्ड का निर्माण किया है। उदित की माँ डॉक्टर हैं और उन्होने अपनी माँ की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस फेस शील्ड का निर्माण किया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उदित ने कहा, ‘मेरी माँ एक डॉक्टर हैं, उन्हे अस्पताल में इन फेस शील्ड कीआवश्यकता है। मैं इन फेस शील्ड को अधिक के अधिक डॉक्टरों के लिए उपलब्ध कराना चाहता हूँ।’
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे बड़ी संख्या में डॉक्टर इस समय पीपीई किट और फेस शील्ड की मांग कर रहे हैं। हाल ही में आईआईटी कानपुर ने भी एक बेहद कम लागत वाली पीपीई किट का डिजाइन तैयार किया है।
देश में रविवार रात तक कोरोना वायरस के 9166 मामले पाये जा चुके हैं, जिनमें अब तक 1061 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं।