आविष्कार: टिड्डी भगाने के लिए इस किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़, सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही तारीफ, वायरल हुई कोशिश
टिड्डियों के हमले के बीच एक किसान ने ऐसा जुगाड़ अपनाया है, जिसे देखते हुए किसान की क्रिएटिविटी की हर ओर तारीफ हो रही है।
देश के तमाम हिस्सों में इस समय टिड्डियों ने आतंक मचाया हुआ है। उत्तर भारत में टिड्डियों के हमले फसलों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। इस दौरान स्थानीय अधिकारी भी किसानों को उनकी फसलों की सुरक्षा करने के संदर्भ में सलाह दे रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में किसान अब इन टिड्डियों को भगाने के लिए कई तरह के विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
टिड्डियों को भगाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे साधनों में कीटनाशक के छिड़काव के साथ ही डीजे बजाना और बर्तन बजाना भी शामिल है। इस बीच एक किसान ने ऐसा जुगाड़ अपनाया है, जिसे देखते हुए किसान की क्रिएटिविटी की हर ओर तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में किसान ने एक बोतल, डब्बे और पंखे की सहायता से एक जुगाड़ तैयार किया है, जो ड्रम की तरह आवाज़ करता है। पंखा हवा के साथ अपने आप चलता है और इसके लिए किसी भी अन्य ऊर्जा की आवश्यकता नहीं है।
इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने शेयर किया है। उन्होने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “टिड्डी आविष्कार की जननी है।”
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 65 सौ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो को 480 बार लाइक किया गया है। वीडियो में कमेन्ट करते हुए इस जुगाड़ का आविष्कार करने वाले किसान की खूब तारीफ कर रहे हैं।