कई गुना बढ़े बिजली के बिल से फिल्मी सितारे हुए हैरान, ऊर्जा मंत्री ने दे दी सफाई
कुछ फिल्मी सितारों ने दावा किया है कि इस बार बिल सामान्य महीने की तुलना में काफी अधिक भेजा गया है।
मुंबई में इन दिनों बिजली का बिल काफी चर्चा में है। मुंबईवासियों के घर आ रहा बिल सामान्य महीनों की तुलना में कई गुना ज्यादा है। बढ़े हुए बिल के साथ परेशान कई फिल्मी सितारों ने भी अपने बिल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बिल को लेकर अब तक अभिनेत्री तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे और तुषार गांधी सोशल मीडिया पर अनुभव शेयर कर चुके हैं। इन सभी ने दावा किया है कि इस बार बिल सामान्य महीने की तुलना में काफी अधिक भेजा गया है।
वहीं महाराष्ट्र के राज्य ऊर्जा मंत्री नितिन राउत का कहना है कि बिल में कोई बेईमानी नहीं की गई है। उन्होने कहा है कि रीडिंग के अभाव में MSEDCL ने करीब 35 सौ करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। इसी के साथ उन्होने सभी से बिल को ऑनलाइन जांच लेने के लिए भी कहा है।
नितिन राउत का कहना है कि बढ़े हुए बिल के लिए लोग किश्तों में भी भुगतान कर सकते हैं और इस दौरान बिजली में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
इसके पहले रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर बिल की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उनका बिल इस बार 18 हज़ार रुपये बढ़कर आया है, जबकि तापसी ने भी ट्वीट के जरिये बढ़े हुए बिल की तस्वीर शेयर की थी।