Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

32 लाख रुपये में बिका पहला iPhone, क्या है खास?

32 लाख रुपये में बिका पहला iPhone, क्या है खास?

Thursday October 20, 2022 , 3 min Read

Apple के प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों में खास जुनून है. खास तौर पर iPhones के लिए, कंपनी के पास एक बहुत ही वफादार कस्टमर बेस है. यह सही बात है. अक्सर हमने देखा है कि लोग Apple के लेटेस्ट iPhone खरीदने के लिए पागल हो जाते हैं, और घंटों कतार में खड़े रहते हैं. इसलिए, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हाल ही में जब एक ओरिजिनल iPhone, जो अभी भी बॉक्स में पैक है, 2007 से. जब इस फोन की नीलामी शुरू हुई, तो बोली लगाने वाले इस विंटेज पीस को हासिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार हुए. फोन, जिसे 2007 में 599 डॉलर (अब लगभग 49,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, नीलामी में 39,339 डॉलर (लगभग 32,34,000 रुपये) में बेचा गया था (First-ever iPhone sells for Rs 32 lakh).

अगर आप इसे दूसरे नजरिए से देखें तो ऐसा लगता है कि पैक रखा हुआ आईफोन अपने मालिक के लिए निवेश का एक बेहतरीन विकल्प साबित हुआ.

लॉस एंजिल्स (LA) में एलसीजी नीलामी (LCG Auction) द्वारा हाल ही में हुई नीलामी में, एक सीलबंद फर्स्ट-जनरेशन 8GB वैरिएंट iPhone 39,339.60 डॉलर (लगभग 32,34,000 रुपये) में बेचा गया था. फर्स्ट-जनरेशन के iPhone को पहली बार 2007 में 599 डॉलर (लगभग 49,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन 19 साल बाद उसी फोन की कीमत उसकी ओरिजिनल कीमत से 65 गुना ज्यादा हो गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2007 के आईफोन की शुरुआती बोली 2,500 डॉलर (2,05,500 रुपये) थी और एलसीजी नीलामी में पहले दो दिनों के लिए 10,000 डॉलर (करीब 8,21,990 रुपये) पर बनी रही. लेकिन आखिरी दिन डिवाइस के लिए एक नई और ऊंची बोली आई. अंततः इसे 39,339.60 डॉलर की उच्चतम बोली में बेचा गया.

इस साल की शुरुआत में, आरआर ऑक्शन (RR Auction) द्वारा एक सीलबंद बॉक्स बंद में एक फर्स्ट-जनरेशन का आईफोन 35,000 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) में बेचा गया था. नीलामी में Apple के को-फाउंडर स्टीव "वोज़" वोज़्नियाक (Steve "Woz" Wozniak) द्वारा हाथ से तैयार किया गया एक Apple-1 सर्किट बोर्ड भी बिक्री के लिए रखा गया था. वह कंप्यूटर 677,196 डॉलर (करीब 5,57,62,485 रुपये) में बिका.

Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने 9 जनवरी, 2007 को पहला iPhone लॉन्च किया. पहली पीढ़ी के iPhone में टचस्क्रीन, कैमरा और वेब-ब्राउज़िंग आदि फीचर्स थे. यह 5 महीने के बाद बिक्री पर चला गया. इसे न केवल फोन बाजार के लिए बल्कि पूरी टेक इंडस्ट्री के लिए एक गेम चेंजर माना जाता है क्योंकि इसके टच-बेस्ड इंटरफेस और "हाथों में कंप्यूटर" के कॉन्सेप्ट ने लोगों के इंटरनेट तक पहुंचने और उपयोग करने के तरीके में पूरी तरह क्रांतिकारी बदलाव किया है. शायद यही कारण है कि ओरिजिनल iPhone का महत्व है, और इसीलिए 2007 के इस फोन को नीलामी में इतनी अधिक कीमत पर बेचा गया था.

बहरहाल, Apple ने 7 सितंबर 2022 को अपनी iPhone 14 की लेटेस्ट सीरीज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इस सीरीज में Apple ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया है. इनकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,39,900 रुपये तक जाती है.