ये थी पहली पेटीएम क्यूआर कोड इनेब्ल्ड दुकान, सीईओ विजय शेखर शर्मा ने शेयर की तस्वीर
विजय शेखर शर्मा के ट्वीट से पता चलता है कि सितंबर 2015 में यह स्टोर क्यूआर कोड-आधारित भुगतान स्वीकार करने वाला भारत का पहला स्टोर बन गया था।
बीते गुरुवार को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भारत के पहले क्यूआर कोड इनेबल्ड स्टोर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। विजय शेखर शर्मा ने इसे डिजिटल क्रान्ति के संदर्भ में ‘विनम्र शुरुआत' बताया है।
डिजिटल भुगतान स्टार्टअप पेटीएम ने 2015 में एक क्यूआर कोड-आधारित भुगतान प्रणाली शुरू की थी, जिसका उपयोग छोटे स्टोर और सेवा प्रदाताओं के द्वारा किया जाता है। 2017 तक पेटीएम के इस क्यूआर कोड-आधारित समाधान का इस्तेमाल 50 लाख से अधिक व्यापारियों द्वारा किया जा रहा था।
विजय शेखर शर्मा के ट्वीट से पता चलता है कि सितंबर 2015 में यह स्टोर क्यूआर कोड-आधारित भुगतान स्वीकार करने वाला भारत का पहला स्टोर बन गया था।
स्टोर की तस्वीर ट्विटर पर पेटीएम क्यूआर बिजनेस के वाइस प्रेसीडेंट द्वारा शेयर की गई थी। इस दुकान का नाम ‘हरियाणा स्टोर’ है, जहां कॉस्मेटिक्स और ग्रोसरी की बिक्री होती है।
गौरतलब है कि साल 2017 में पेटीएम ने अपने क्यूआर आधारित समाधान को आगे बढ़ाने के लिए 600 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।
हाल ही में पेटीएम ने घोषणा की थी कि बीते वित्तीय वर्ष में 3,629 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है।