Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Flipkart ने जयपुर में खोला अपना ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर

इस फुलफिलमेंट सेंटर से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 600 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ही कई छोटे कारोबारियों, एमएसएमई और स्थानीय कृषक समुदाय का जीवनस्तर सुधरेगा. अब उपभोक्ता अपनी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट चुन सकेंगे.

Flipkart ने जयपुर में खोला अपना ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर

Thursday June 20, 2024 , 5 min Read

भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उपभोक्ताओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देने के लिए जयपुर, राजस्थान में अपना नया ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर खोला है. राज्य में फ्लिपकार्ट के इस पहले ग्रॉसरी एफसी से ऑनलाइन ग्रॉसरी को लेकर उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को ज्यादा तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी, साथ ही पूरे राज्य में इस सेवा को विस्तार दिया जा सकेगा. स्थानीय ग्राहकों को लेकर व्यापक समझ का लाभ लेते हुए नए एफसी के माध्यम से अनाज, खाद्यान्न, पेय पदार्थों, स्नैक्स, पर्सनल केयर और हाउसहोल्ड क्लीनिंग एड सेगमेंट में 5,000 से ज्यादा उत्पादों में से चुनने का मौका मिलेगा. इन उत्पादों में गेंडा, सरस, गोवर्धन, महाकोश, राजधानी, देसी चॉइस, लक्ष्मी भोग, टैगोर व अन्य लोकप्रिय स्थानीय ब्रांड शामिल हैं. इससे राज्य के विभिन्न उपभोक्ताओं की अलग-अलग मांगों को पूरा करना संभव होगा.

राजस्थान तेजी से विकास कर रहे राज्य के रूप में उभर रहा है और यहां ऑनलाइन ग्रॉसरी की मजबूत मांग देखने को मिल रही है. बड़ी आबादी, ई-कॉमर्स सेक्टर की व्यापक क्षमता और क्विक कॉमर्स सर्विस उपलब्ध नहीं होने के कारण राजस्थान में फ्लिपकार्ट के लिए विकास के उल्लेखनीय अवसर हैं. इस बाजार में विस्तार करते हुए फ्लिपकार्ट ई-ग्रॉसरी की बढ़ती मांग को पूरा करेगी और मेट्रोपॉलिटन शहरों के बाहर रह रहे ऐसे उपभोक्ताओं को भी सेवा प्रदान कर सकेगी, जो बेहतर मूल्य चाहते हैं. 69,000 वर्ग फीट में फैले इस सेंटर की क्षमता जयपुर व इसके पड़ोसी शहरों जैसे बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और कोटा में रोजाना 6,500 ऑर्डर डिस्पैच करने की है. इस एफसी से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 600 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ही कई छोटे कारोबारियों, एमएसएमई और स्थानीय कृषक समुदाय का जीवनस्तर सुधरेगा. यह लॉन्चिंग उपभोक्ताओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट चुनते हुए गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी की विविध रेंज तक पहुंच में सक्षम बनाने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दिखाती है.

जयपुर से सांसद मंजू शर्मा ने कहा, 'राजस्थान में फ्लिपकार्ट का पहला ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर हमारे राज्य के डिजिटल एवं आर्थिक विकास की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव है. हमें खुशी है कि राज्य में फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला के इस विस्तार से स्थानीय उपभोक्ताओं को आवश्यक उत्पाद ज्यादा तेजी से एवं सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध हो सकेंगे. साथ ही, यह स्थानीय एमएसएमई और किसानों को भी सशक्त करेगा, जिससे पूरी स्थानीय अर्थव्यवस्था में आजीविका के अवसर बढ़ेंगे. डिजिटल कॉमर्स के लाभ आगे बढ़ाते हुए और नए भारत की अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने में योगदान देते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता की मैं सराहना करती हूं."

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, "फ्लिपकार्ट ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाली कंपनी है. हम गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी उत्पादों को लेकर उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने और ज्यादा मांग वाली जगहों की पहचान करने के लिए स्थानीय स्तर पर विकसित अपनी टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हैं. जयपुर में पहले ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग राजस्थान में डिलीवरी सर्विस को बेहतर करने और ऑनलाइन ग्रॉसरी को लेकर ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में हमारा उल्लेखनीय प्रयास है. हम अपनी उपस्थिति को बढ़ा रहे हैं और ऐसे में नया एफसी स्थानीय किसानों, एमएसएमई और अन्य स्थानीय कारोबारियों के साथ साझेदारी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. हम इन समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त करने और आजीविका के नए अवसर सृजित करते हुए सतत विकास को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं."

फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ ग्रॉसरी हरि कुमार जी. ने कहा, "हमें राजस्थान में स्थानीय उपभोक्ताओं के बीच ऑनलाइन ग्रॉसरी की उल्लेखनीय मांग देखने को मिली है. इस मांग को देखते हुए यहां डिजिटल गैप कम करने और उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को सुविधाजनक बनाने का व्यापक अवसर है. नए एफसी की लॉन्चिंग के साथ अब उपभोक्ता आसानी से अपनी प्राथमिकता वाला डिलीवरी स्लॉट चुनते हुए सही कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय एवं राष्ट्रीय उत्पादों के विस्तृत विकल्पों में से चुनाव कर सकेंगे. हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं की संतुष्टि बढ़ाते हुए और स्थानीय विकास में सुधार करते हुए टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में बेहतर मूल्य चाहने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना है."

अभी तक राजस्थान एवं आसपास के क्षेत्रों के उपभोक्ता हरियाणा के धारुहेड़ा में बने फ्लिपकार्ट एफसी पर निर्भर थे. अब उन्हें सही कीमत पर और तेजी से ग्रॉसरी डिलीवरी की सुविधा मिल सकेगी. ग्राहक कैश ऑन डिलीवरी, पे लेटर, नो कॉस्ट ईएमआई, आसान कैंसलेशन और यूपीआई आधारित पेमेंट जैसी सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे. ग्राहकों को ध्यान में रखकर उठाए गए इन कदमों का उद्देश्य ग्राहकों को खरीदारी करने का सुगम एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है. वॉइस इनेबल्ड शॉपिंग, स्थानीय भाषा में सपोर्ट, क्रेडिट ऑफरिंग्स और ओपन-बॉक्स डिलीवरी जैसे फीचर भी फ्लिपकार्ट पर ग्रॉसरी की खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाते रहेंगे. इनसे सहूलियत, आसान पहुंच और ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर ग्राहकों की संतुष्टि को लेकर नए मानक स्थापित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें
लेज़ ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर महिला किसानों के सम्मान में जारी किए कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प