Flipkart ने शुरु किया FlipInTrends; फेस्टिव सीजन से पहले फैशन ब्रांड्स को मिलेगा बढ़ावा
जनरेटिव AI इनोवेशन पर आधारित FlipInTrends से भारतीय फैशन ब्रांड्स को फ्लिपकार्ट की इनसाइट्स और ट्रेंड मैपिंग का लाभ उठाने में मदद मिलेगी, जिससे इस फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केटप्लेस पर नई स्टाइल्स को उपलब्ध कराया जा सके.
ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (
) ने देशभर के 100 से ज्यादा मेड-इन-इंडिया फैशन ब्रांड्स को एक साथ लाते हुए ‘FlipInTrends’ की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य इस साल त्योहारी (फेस्टिव) सीजन के दौरान इन ब्रांड्स को अपने लिए विकास के अवसरों को अधिकतम करने में सहयोग प्रदान करना है.फ्लिपकार्ट ऐप पर यह पेशकश शुरुआती जनरेटिव AI इनोवेशन पर आधारित है, जिसमें इनोवेटिव मर्चेंडाइज एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सुधारों का प्रयोग किया जाएगा और 50 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स के बारे में प्लेटफॉर्म की समझ का लाभ उठाया जाएगा. बात जब फैशन इंडस्ट्री की हो, तो ट्रेंड्स में बदलाव की गति बहुत तेज है और FlipInTrends का उद्देश्य ट्रेंडी प्रोडक्ट ऑफरिंग्स को समृद्ध करना है, जिससे उपभोक्ताओं की मांग को प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके. इस रणनीति के माध्यम से फ्लिपकार्ट सेलर एप के डैशबोर्ड पर ट्रेंड फोरकास्ट को शामिल करते हुए फैशन सेलर्स के साथ जुड़ाव बढ़ाया जाएगा. इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि सेलर्स हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड को लेकर अपडेट रहें.
नई दिल्ली में लॉन्च इवेंट के दौरान Meta, WGSN और Libas के इंडस्ट्री लीडर्स ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर ब्रांड बिल्डिंग और लोगों से जुड़ने के मामले में अपनी समझ को साझा किया. फैशन के हर पहलू को शामिल करते हुए इस कार्यक्रम के दौरान स्टाइल को लेकर रोचक बातचीत हुई, जिसमें प्रतिष्ठित स्टाइलिस्ट रिया कपूर शामिल रहीं. साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने रैंप वॉक भी किया. उन्होंने विभिन्न मॉडल्स के साथ मिलकर मेड-इन-इंडिया फैशन ब्रांड्स के कलेक्शन को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के दौरान ‘फ्लिपकार्ट फैशन ट्रेंड्स 2024’ कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की गई. इस कॉफी टेबल बुक में आगामी सीजन की स्टाइल्स को सामने रखा गया है, जिससे फैशन इंडस्ट्री में तेजी से उभरते ट्रेंड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं.
फ्लिपकार्ट फैशन की सीनियर डायरेक्टर पल्लवी सक्सेना ने कहा, "FlipInTrends की लॉन्चिंग अत्याधुनिक ट्रेंड्स को तैयार करने और अपने उपभोक्ताओं के लिए फैशन शॉपिंग एक्सपीरियंस को नए सिरे से परिभाषित करने के हमारे सफर की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव है. हम भारतीय फैशन ब्रांड्स को सपोर्ट करने और उन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समर्पित हैं. इसके लिए हम सुनिश्चित करते हैं कि सर्वश्रेष्ठ इनसाइट्स तक उनकी पहुंच आसान हो, जिससे वे फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस पर अपने सबसे ज्यादा ट्रेंडी कलेक्शंस को पेश करने में सक्षम हों. लॉन्च इवेंट में फैशन के हर पहलू का जश्न मनाया गया, जिसमें ब्रांड्स, इन्फ्लूएंसर्स और उद्योग जगत के अग्रणी लोगों ने साथ मिलकर एक ऐसा अनुभव लिया, जिससे भारत में फैशन के भविष्य की झलक दिखाई देती है."