Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

InsuranceDekho ने कंपोज़िट लाइसेंस के साथ रिइंश्योरेंस ब्रोकिंग सेक्टर में रखा कदम

कंपनी रिइंश्योरेंस इंडस्ट्री में इनोवेशन लाने के लिए टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाएगी और डेटा एनालिटिक्स को लागू करेगी ताकि देश में इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाया जा सके.

इंश्योरटेक स्टार्टअप InsuranceDekho को रिइंश्योरेंस ब्रोकिंग सेक्टर में एक कंपोज़िट ब्रोकिंग लाइसेंस के साथ प्रवेश करने के लिए भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी पूरे भारत में इंश्योरेंस की पहुँच और वितरण में बदलाव लाने के कंपनी के मिशन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

InsuranceDekho इस सेगमेंट की अहमियत बढ़ाना चाहता है और इसके लिए यह एक बीमा कंपनी के बीमा जोखिम का एक भाग किसी रिइंश्योरेंस कंपनी पर रखकर बीमाकर्ताओं के लिए प्रतिस्पर्धात्मक कीमत सुरक्षित करेगा. कंपनी रिइंश्योरेंस इंडस्ट्री में इनोवेशन लाने के लिए टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाएगी और डेटा एनालिटिक्स को लागू करेगी ताकि देश में इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाया जा सके.

InsuranceDekho के फाउंडर और सीईओ अंकित अग्रवाल, “पूरे भारत में बीमा की पहुंच में बढ़ोतरी करने के हमारे विज़न को हासिल करने के लिए IRDAI की मंज़ूरी InsuranceDekho के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है. हम अपने क्‍लाइंट्स एवं पार्टनर्स को फायदा देने के लिए अपनी तकनीकी क्षमता और उद्योग में अपनी गहन विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे. इस पद्धति से न केवल इंश्योरेंस के परिदृश्य में सुधार आएगा, बल्कि मार्केट में हमारी स्थिति भी मज़बूत होगी. व्यवहारिक व्यापार रणीनीतियों के साथ नवाचार का संतुलन बनाने के प्रति हम संकल्पित हैं और बीमाकर्ताओं एवं जिन लोगों को वे सेवा प्रदान करते हैं, दोनों की ज़रूरतों को हमेशा प्राथमिकता देने का कार्य करते हैं.”

वित्‍त वर्ष 2023 में इंडस्ट्री प्रीमियम की राशि 547 करोड़ रूपए तक पहुँचने के साथ रिइंश्योरेंस सेक्टर में उल्लेखनीय विकास देखा गया है और रिटेल उत्पादों की तुलना में बी2बी उत्पादों में लगातार उच्चतर रिइंश्योरेंस दर्ज किया गया है. InsuranceDekho के लिए लघु एवं मध्यम उद्योग (एसएमई) सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेगमेंट्स में से एक का प्रतिनिधित्व करता है और कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में 300 करोड़ रूपए का प्रीमियम अर्जित किया है और एसएमई श्रेणी में सबसे तेज़ी से वृद्धि करने वाली और सबसे बड़ी इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी कंपनी बनी है। एसएमई बिज़नेस में पहुंच बनाने की आक्रामक रणनीति की तर्ज पर InsuranceDekho ने साल 2023 में एसएमई श्रेणी में कई अधिग्रहण भी किए हैं।

प्रीमियम सोर्सिंग में एक महत्वपूर्ण स्केल, विशेष रूप से वित्त वर्ष 24 में एसएमई श्रेणी में, रिइंश्योरेंस ब्रोकरेज सेवाएं पेश करने में एक अहम भूमिका अदा करता है और InsuranceDekho के लिए एक रणनीतिक विकास है.

चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में InsuranceDekho ने प्रीमियम के माध्यम से करीब 3,300 करोड़ रूपए अर्जित किए हैं और अगले 12 महीनों में यह बढ़कर लगभग 5000 करोड़ होने का अनुमान है. भारत में 6 लाख गांवों तक पहुँचकर इंश्योरेंस की पहुंच में वृद्धि करना InsuranceDekho का विज़न है. रिइंश्योरेंस ब्रोकिंग सेक्टर में विस्तार करके कंपनी देशभर में बीमा की पहुंच बढ़ाएगी. इसके लिए वितरण नेटवर्क की स्‍थापना की जाएगी, डिजिटाइजेशन को महत्‍व दिया जाएगा, नए-नए प्रोडक्‍ट्स पेश किये जाएंगे और अपने इंश्‍योरेंस पार्टनर्स की सहायता के लिए वैल्‍यू चेन में हर स्‍तर तक पहुंच बनाई जाएगी.

InsuranceDekho के साथ भारत में 48 बीमा कंपनियां शामिल हैं और कंपनी वाहन, स्वास्थ्य, जीवन, आग, समुद्री और कई अन्य क्षेत्रों के लिए 630 से अधिक इंश्योरेंस उत्पाद पेश करती है. इस प्रकार एक कंपोज़िट इंश्योरेंस ब्रोकर लाइसेंस की मदद से कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी और डाटा एनालिटिक्स क्षमताओं और भारतीय बीमाकर्ता भागीदारों के साथ मज़बूत संबंधों का लाभ उठाकर रिइंश्योरेंस बिज़नेस को प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों में रख सके. इस फैसले से InsuranceDekho को कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन के विस्तार में सहायता मिलेगी और EBITDA मार्जिन में सीधे तौर पर बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें
माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल प्रशिक्षण की मदद से महिला उद्यमियों को मिल रहा नया मुकाम