Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें, हर किसी के बस में नहीं है खरीद पाना

लग्जरी गाड़ियों में से कुछ तो ऐसी हैं जिन्हें खरीद पाना, हर किसी के बस में नहीं है.

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें, हर किसी के बस में नहीं है खरीद पाना

Sunday September 18, 2022 , 3 min Read

अपना एक घर हो और घर के बाहर खड़ी एक कार हो...कौन नहीं चाहता कि यह सपना हकीकत बने. लोग अपने बजट के हिसाब से छोटी या बड़ी कार लेने की कोशिश करते ही हैं. किसी-किसी के लिए एक कार लेना भी बड़ी बात होती है तो किसी-किसी के यहां पार्किंग में गाड़ियों की लाइन लगी रहती है. लग्जरी गाड़ियों में से कुछ तो ऐसी हैं जिन्हें खरीद पाना, हर किसी के बस में नहीं है. ऐसी गाड़ियों की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये में है. आइए आज इस रिपोर्ट में जानते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी कारों (World's Most Expensive Cars) के बारे में..

Rolls-Royce Boat Tail

these-are-the-most-expensive-cars-in-the-world-

Image: Rolls Royce

Rolls-Royce Boat Tail गाड़ी की कीमत 2.8 करोड़ डॉलर होने की रिपोर्ट है. भारतीय करेंसी में देखें तो यह कीमत लगभग 223.02 करोड़ रुपये होती है. वर्तमान में यह दुनिया की सबसे महंगी कार कही जा रही है. रोल्स रॉयस बोट टेल में यूनीक टू-टोन एक्सटीरियर, कार के अंदर कस्टम हाई एंड फिनिश, शैंपेन फ्रिज, बिल्ट इन सन अंब्रैला जैसे अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स हैं.

Bugatti La Voiture Noire

these-are-the-most-expensive-cars-in-the-world-

Image: Bugatti

बुगाती की La Voiture Noire कार की कीमत 1.8 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. भारतीय करेंसी में यह 143.37 करोड़ रुपये होता है. यह कार लेजेंडरी- टाइप 57 अटलांटिक’ से इंस्पायर है. यह बुगाती की अब तक की सबसे महंगी कार है. इसमें क्वाड-टर्बोचार्ज्ड 8.0 लीटर डब्ल्यू16 इंजन है, जो 1479 HP (Horse Power) पावर जनरेट करता है. साथ ही 6 एग्जॉस्ट टिप्स, रेडिकल न्यू व्हील्स, रियर में गिग्नैटिक लाइट अप बैज जैसे फीचर्स हैं.

Pagani Zonda HP Barchetta

these-are-the-most-expensive-cars-in-the-world-

Image: Prestige Imports

Pagani Zonda HP Barchetta, सुपरकार्स की दुनिया में एपिक और हिस्टोरिक कार कही जाती है. इसकी कीमत 1.75 करोड़ डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 139.39 रुपये होती है. कार में मर्सिडीज बेंज 7.3 लीटर वी-12 इंजन है. इसकी रूफलेस और लगभग विंडशील्ड लेस बॉडी डिजाइन, इसके लुक्स में चार चांद लगाती है.

Rolls-Royce Sweptail

these-are-the-most-expensive-cars-in-the-world-

Image: Rolls Royce

Rolls-Royce Sweptail कार की कीमत 1.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 103.55 करोड़ रुपये है. इसमें 453 HP पावर जनरेट करने वाला इंजन है. कार में ग्लासरूफ, लगभग हर इंटीरियर सरफेस पर वुड और लेदर डेकोरेटिंग है. जब यह लॉन्च हुई थी, उस वक्त यह दुनिया की सबसे महंगी नई कार थी.

Bugatti Centodieci

these-are-the-most-expensive-cars-in-the-world-

Image: Bugatti

Bugatti Centodieci कार की कीमत 90 लाख डॉलर है यानी भारतीय करेंसी में करीब 71.68 करोड़ रुपये. यह कार बुगाती ईबी110 का मॉडर्न थ्रोबैक है. बुगाती ने इसे 2021 के पीबल बीच कार वीक में सबसे पहले पेश किया था.


Edited by Ritika Singh